IND vs SA: 1 नो बॉल ने तोड़ा करोड़ों भारतीयों का दिल, वर्ल्ड कप से बाहर हुई महिला टीम
IND vs SA: महिला वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका ने भारतीय महिला टीम को 3 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. यह मुकाबला आखिरी ओवर तक गया था, लेकिन भारतीय टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई.
Written ByZee News Desk|Last Updated: Mar 27, 2022, 02:41 PM IST
नई दिल्ली: महिला वर्ल्ड कप 2022 के आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका ने भारतीय महिला टीम को 3 विकेट से हरा दिया. यह रोमांचक मुकाबला आखिरी ओवर तक चला, लेकिन भारतीय टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई. इस हार के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गई है. भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और कप्तान मिताली राज की शानदार पारियों की मदद से भारत ने इस करो या मरो के मैच में सात विकेट पर 274 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 7 रन चाहिए थे. दूसरी गेंद पर भारतीय बल्लेबाज त्रिशा चेट्टी रन आउट हो गई. पांचवीं गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने शबमिन इसमाइल का शानदार कैच पकड़ा, लेकिन ये नो बॉल हो गई, जिससे भारतीय टीम विकेट नहीं मिला. साउथ अफ्रीका को आखिरी दो गेंदों में जीतने के लिए दो रन चाहिए थे. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन लौरा वोल्वार्ट ने 80 रन बनाए. लारा डूडल ने 49 रन बनाए, उन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ ने आउट किया. मिनोन डु प्रेज ने 50 रन बनाए. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट लिए. उन्होंने 10 ओवर में 61 रन दिए. वहीं, हरमनप्रीत कौर ने 8 ओवर में 2 विकेट लिए. साउथ अफ्रीका की तीन बल्लेबाज रन आउट हुईं.
Update: India’s campaign in the #CWC22 comes to an end. South Africa needed 1 off the final ball and managed to score the winning run.
भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. शेफाली (46 गेंद में 53 रन) और स्मृति (84 गेंद में 71 रन) ने 90 गेंद में 91 रन की साझेदारी की जबकि हरमनप्रीत कौर ने आखिर में 57 गेंद में 48 रन बनाए. 18 वर्ष की शेफाली ने तेज गेंदबाज मसाबाता क्लास को मिडआन पर चौका लगाकर टूर्नामेंट में पहली हाफ सेंचुरी पूरी की.
शेफाली ने खेली आक्रामक पारी
शेफाली ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की और स्मृति ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई. शेफाली ने दक्षिण अफ्रीका की सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को शुरू ही से दबाव में रखा. उन्होंने शबनम के दूसरे ओवर में तीन चौके जड़े. अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके लगाए. जिस तरह से भारतीय सलामी बल्लेबाज खेल रहे थे , ऐसा लग रहा था कि भारत एक बार फिर 300 के पार स्कोर बना लेगा, लेकिन शेफाली और तीसरे नंबर की बल्लेबाज यस्तिका भाटिया एक के बाद एक विकेट गंवा बैठी, जिससे रनगति पर अंकुश लगा. शेफाली और स्मृति के बीच लेग साइड में एक रन लेने को लेकर गलतफहमी हुई और शेफाली रन आउट हो गईं.
मिताली-हरमनप्रीत ने पारी को संभाला
यस्तिका ने आफ स्पिनर चोल ट्रायोन की गेंद पर स्वीप शॉट खेला और गेंद उनके स्टम्प पर जा लगी. भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 91 रन से दो विकेट पर 96 रन हो गया. इसके बाद मिताली और स्मृति ने पारी को आगे बढाया. शुरुआती स्पैल में महंगी साबित हुई शबनम ने शानदार वापसी की और भारतीय कप्तान पर दबाव बनाया. एक बार क्रीज पर जमने के बाद मिताली ने हालांकि खुलकर खेला. स्मृति के जाने के बाद मिताली और हरमनप्रीत ने तेजी से रन बनाए. आखिरी दस ओवर में हालांकि 51 रन ही बन सके और चार विकेट गिर गए. मिताली ने इसी मैदान पर 22 साल पहले अपने पहले विश्व कप में भी अर्धशतक बनाया था.