नई दिल्ली: पुणे में भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच हुए मैच में टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच में भी टीम इंडिया ने इंदौर की तरह हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका पर 78 रन की जीत दर्ज सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. इस रिकॉर्ड जीत में इस बार भी टीम इंडिया के हीरो गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही रहे.
1 केएल राहुल की तूफानी शुरुआत
केएल राहुल ने एक बार फिर अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत की और जल्दी ही टीम का स्कोर तेजी से 5 ओवर से पहले टीम इंडिया का स्कोर 50 रन तक पहुंचा दिया. राहुल ने अपनी पारी में 36 गेंदों में 54 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: INDvsSL: टीम इंडिया ने पुणे में रचा इतिहास, श्रीलंका से सीरीज जीत का बना रिकॉर्ड
2. शिखर धवन की शानदार बैटिंग
शिखर धवन ने शुरु में समय जरूर लिया, लेकिन एक बार लय पकड़ने पर वे केएल से भी आगे निकले और टीम का स्कोर 100 होने से पहले ही अपनी फिफ्टी पूरी की. धवन ने 36 गेंदों में 52 रन बनाए.
3. मनीष पांडे की बेहतरीन पारी
इस मैच में जब टीम इंडिया के विकेट गिर रहे थे तब मनीष पांडे ने न केवल अपना विकेट बचाए रखा, बल्कि पारी की आखिरी में तेजी से रन भी बनाए. मनीष ने 18 गेंदों में 31 रन की पारी खेली. उन्होंने विराट के साथ 42 रन की साझेदारी की. इसके अलावा मनीष ने एक शानदार रन आउट भी किया और एक कैच भी पकड़ा.
4. शार्दुल ठाकुर का फिर से ऑल राउंड प्रदर्शन
इस मैच में पहले शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया की पारी के आखिर में तूफानी बल्लेबाजी की और केवल 8 गेंदों में 22 रन ठोककर टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा शार्दुल ने दो कीमती विकेट भी लिए. शार्दुल इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला.
5. नवदीप सैनी की फिर से तूफानी गेंदबाजी
नवदीप सैनी को इस मैच में शुरुआती सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने छठे ओवर में विकेट लिया और उसके बाद 16वें ओवर में धनंजय डिसिल्वा और कप्तान मलिंगा का विकेट लेकर श्रीलंकाई पारी जल्द समेट दी. सैनी को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.