कोहली की पारी के बाद अमिताभ का मजेदार ट्वीट, ‘कितनी बार बोला मई तेरे को... कि विराट...’
Advertisement

कोहली की पारी के बाद अमिताभ का मजेदार ट्वीट, ‘कितनी बार बोला मई तेरे को... कि विराट...’

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ छक्का लगाने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया था. 

कोहली की पारी के बाद अमिताभ का मजेदार ट्वीट, ‘कितनी बार बोला मई तेरे को... कि विराट...’

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज (India vs West Indies) को छह विकेट से हराया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच में सबसे अधिक 94 रन बनाए. कोहली ने अपनी पारी के दौरान जिस अंदाज में जश्न मनाया, वह सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. आम क्रिकेटप्रेमी से लेकर तमाम सेलिब्रिटीज तक ने इसकी अलग-अलग ढंग से तारीफ की. ऐसे में क्रिकेटप्रेमी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भला कैसे पीछे रहते. उन्होंने भी ट्वीट कर कोहली के ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ की तारीफ की

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच में 94 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 50 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और इतने ही छक्के जमाए. उन्होंने इनमें से तीन छक्के केसरिक विलियम्स (Kesrick Williams) की गेंदों पर लगाए. कोहली ने विलियम्स की गेंद पर छक्का लगाने के बाद खास अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने बैट को पैरों पर टिकाया. फिर जेब से नोटबुक निकालने की एक्टिंग की. विराट यहीं नहीं रुके. उन्होंने अपनी इस ‘नोटबुक’ पर तीन बार सिग्नेचर करने की एक्टिंग की. 

यह भी देखें: VIDEO: विराट ने विलियम्स से लिया 2 साल पुराना बदला, देखें दोनों के सिग्नेचर सेलिब्रेशन

विराट कोहली का जश्न देख सभी दंग रह गए. गेंदबाज केसरिक विलियम्स भी अपनी मुस्कान नहीं छिपा सके. अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ‘अमर अकबर एंथनी’ का मशहूर डायलॉग लिख मारा. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: तिरुवनंतपुरम में सीरीज जीतने उतरेगा भारत, रिकॉर्ड भी मेजबान टीम के साथ 

अमिताभ ने विराट कोहली की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यार कितनी बार बोला मई तेरे को.. कि विराट को मत छेड़, मत छेड़, मत छेड़... पन सुनताइच किधर है तुम... अभी पर्ची लिख के दे दिया ना हाथ में!!!! देख देख... वेस्टइंडीज का चेहरा देख कितना मारा उसको, कितना मारा!!’
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद विराट कोहली ने जवाब देते हुए लिखा, ‘हा हा हा... बहुत प्यारा डायलॉग सर.. आप हमेशा से प्रेरणा रहे हैं.’ 

fallback

दरअसल, इस मैच के 13वें ओवर में कोहली और केसरिक विलियम्स पिच पर टकराते-टकराते बचे थे. विलियम्स गेंद पकड़ने की कोशिश में कोहली के रास्ते में आ गए थे. कोहली ने तुरंत अंपायर से शिकायत की. विलियम्स ने माफी मांगने का इशारा किया. लेकिन कोहली कहां मानते. उन्होंने विलियम्स के अगले ओवर की पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. छक्का लगाने के बाद ही उन्होंने वो इशारा किया, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

Trending news