26 साल के नवदीप सैनी की धांसू गेंदबाजी, कप्तान कोहली ने तारीफ में दिल खोलकर रख दिया
Advertisement
trendingNow1558824

26 साल के नवदीप सैनी की धांसू गेंदबाजी, कप्तान कोहली ने तारीफ में दिल खोलकर रख दिया

भारत के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले नवदीप सैनी ने तीन विकेट हासिल किए.

भारत के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विंडीज को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 95 रनों से आगे नहीं जाने दिया.(फाइल फोटो)

लॉडरहिल (फ्लोरिडा): अपने पहले ही इंटरनेशनल टी-20 मैच में तीन विकेट लेकर भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) की कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जमकर तारीफ की. कोहली का कहना है कि 26 साल के सैनी खुद को साबित करना चाहते हैं.

कोहली ने शनिवार को मैच के बाद कहा, "गेंदबाज पूरे मुकाबले में हावी रहे. सैनी दिल्ली से हैं. उनके पास नेचुरल टैलेंट और पेस है. वह ऐसे गेंदबाज हैं जो 150 तक जा सकते हैं और बहुत कम गेंदबाज हैं जो कि ऐसा कर सकते है. वह बहुत फिट भी हैं."

कोहली ने कहा, "वह अपना नाम बड़ा कर सकते हैं और उनमें इसकी भूख भी है. उम्मीद है कि वह यहां से आगे ही बढ़ेंगे."

नवदीप सैनी के धमाकेदार डेब्यू से गौतम गंभीर गदगद, बिशन बेदी और चेतन चौहान पर निकाली भड़ास

भारत ने शनिवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हरा दिया. भारत के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विंडीज को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 95 रनों से आगे नहीं जाने दिया. इस लक्ष्य को भारत ने 17.2 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.

 INDvsWI 2nd T20: भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मुकाबला आज, जानिए कब और कहां देखें मैच

भारत के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली ने 19, और मनीष पांडे ने 19 रनों का योगदान दिया. इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और लगातार विकेट लेते हुए विंडीज को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया.

INDvsWI: नवदीप सैनी ने किया कमाल, डेब्यू मैच में बने ‘मैन ऑफ द मैच’, स्पेशल-6 क्लब में शामिल

विंडीज के लिए केरन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. उनके अलावा निकोलस पूरन ने 20 रन बनाए. वहीं, भारत के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे नवदीप सैनी ने तीन विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए.

Trending news