India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल नहीं बल्कि एक घातक बल्लेबाज ओपनिंग करेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मिली करारी हार को भुलाकर भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ एक नई शुरुआत करना चाहेगी. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट से उबरते हुए वापस आ गए हैं. उनके आने से भारतीय बल्लेबाजी (Indian batting) क्रम मजबूत हुआ है. पहले मैच में केएल राहुल और शिखर धवन नहीं खेल रहे है. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ एक धाकड़ खिलाड़ी ओपनिंग करेगा. ये प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच बदलने के लिए जाना जाता है.
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में शिखर धवन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से और केएल राहुल निजी कारणों से नहीं खेल रहे हैं. पीटीआई के मुताबिक रोहित शर्मा के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में ईशान किशन ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. ईशान किशन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
Skipper Rohit Sharma says he will open batting with Ishan Kishan in ODI series against West Indies since no other option available
— Press Trust of India (@PTI_News) February 5, 2022
ईशान किशन अपने आक्रामक और लंबे शॉट के फेमस हैं. विरोधी टीम को धराशाही करने के लिए उनके तरकश में हर तीर मौजूद हैं. ईशान किशन क्रीज पर आते ही विपक्षी गेंदबाजी पर अपने तेजतर्रार शॉट से धावा बोल देते हैं. वहीं, उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. ईशान किशन ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी भी है. भारतीय पिचों पर हमेशा से ही ईशान का बल्ला जमकर बोला है. ऐसे रोहित शर्मा के साथ पहले वनडे मैच में ओपनिंग करना उनके लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है.
भारत के स्टार विकेटकीपर्स में शुमार ईशान किशन (Ishan Kishan) बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वह बिल्कुल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह ही गेंदों को हिट करते हैं और हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल (IPL) में उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से ओपनिंग करते हुए ढेरों रन कूटे हैं. वहीं, टी20 वर्ल्ड 2021 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनसे रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग कराई थी.
ईशान किशन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. किशन ने घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन जड़े हैं. उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपने बल्ले के दम पर सारी दुनिया में अपना नाम बना लिया है. आईपीएल में उनकी गूंज सारी दुनिया ने सुनी थी. उनके अंदर सौरव गांगुली जैसी बल्लेबाजी करने की कला दिखाई देती है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल ने उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया था, लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
6 फरवरी: पहला वनडे (अहमदाबाद)
9 फरवरी: दूसरा वनडे (अहमदाबाद)
11 फरवरी: तीसरा वनडे (अहमदाबाद)
16 फरवरी: पहला टी-20 (कोलकाता)
18 फरवरी: दूसरा टी-20 (कोलकाता)
20 फरवरी: तीसरा टी-20 (कोलकाता)