INDvsWI, 1st Test: 34 रन देकर चटकाए तीन विकेट, गेंदबाज रोच ने बताई सफलता की ये वजह
Advertisement

INDvsWI, 1st Test: 34 रन देकर चटकाए तीन विकेट, गेंदबाज रोच ने बताई सफलता की ये वजह

भारतीय टीम दूसरे दिन 203/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी.

 रोच ने पहले दिन शानदार गेंदबाजी की और 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए. (फाइल)

एंटिगा: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) ने कहा कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन परिस्थितियों का शानदार उपयोग किया. रोच ने पहले दिन शानदार गेंदबाजी की और 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

दिन का खेल खत्म होने के बाद रोच ने कहा, "यह एक सामान्य एंटिगा की पिच है. यहां शुरुआत में नमी होती है और तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. मुझे यहां खेलने में बहुत मजा आता है, मुझे यहां थोड़ी-बहुत सफलता भी मिली है इसलिए अभी तक चीजें जैसी हुई है मैं उससे खुश हूं."

खराब शुरुआत के बाद अजिंक्य रहाणे ने लोकेश राहुल और हुनमा विहारी के साथ शानदार साझेदारी करके भारतीय पारी को संभाला.

रोच ने कहा, "पिच जल्दी से फ्लैट हो गई इसलिए हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ा और दबाव बनाकर बल्लेबाज को चुनौती देनी पड़ी. यह दिन हमारे लिए बहुत अच्छा रहा, हमने गेंद के साथ बहुत अच्छा काम किया. 200 तक उनके छह विकेट गिरा देना, मैं समझता हूं कि यह अच्छा प्रदर्शन है."

ये भी देखे

Trending news