भारत vs वेस्टइंडीज; 40 साल में 130 भिड़ंत, फिर भी ना कोई जीता-ना हारा... अब भी टाई है मुकाबला
Advertisement

भारत vs वेस्टइंडीज; 40 साल में 130 भिड़ंत, फिर भी ना कोई जीता-ना हारा... अब भी टाई है मुकाबला

India vs West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली है. अब दोनों टीमें 15 दिसंबर से वनडे सीरीज खेलेंगी. 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 1979 में खेला गया था. (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज जीत ली है. भारत (Team India) ने विंडीज को मुंबई में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 67 रन से हराया. विराट कोहली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 240/3 रन बनाए. फिर वेस्टइंडीज (West Indies) को 173/8 के स्कोर पर रोक दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. अब भारत-विंडीज (India vs West Indies) वनडे सीरीज में भिड़ेंगे. सीरीज का पहला मैच चेन्नई में 15 दिसंबर को खेला जाएगा. 

वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को टी20 सीरीज में कड़ी टक्कर दी. इसलिए वनडे सीरीज में भी कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. अगर हम इन दोनों टीमों का वनडे इतिहास देखें तो वह भी बेहद दिलचस्प है. भारत और वेस्टइंडीज का पहला वनडे मैच 1979 के विश्व कप में हुआ था. तब से अब तक दोनों टीमें 130 वनडे मैचों में भिड़ चुकी हैं. फिर भी दोनों टीमों की जीत हार का आंकड़ा बराबर है. 

यह भी पढ़ें: INDvsWI: गांगुली ने बेखौफ बैटिंग के लिए दी शाबाशी, कहा- जीत का शक नहीं था, लेकिन...

भारत और वेस्टइंडीज (India-West Indies) के बीच अब तक 130 वनडे मैच हुए हैं. दोनों ही टीमों ने इनमें से 62-62 मैच जीते हैं. दो मैच टाई रहे हैं और बाकी चार मुकाबले बेनतीजा रहे. लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि बराबर मैच जीतने का मतलब यह है कि इनकी हमेशा कांटे की टक्कर रही तो गलती कर रहे हैं. दरअसल, इसे समझने के लिए 40 साल के इस सफर को तीन हिस्सों में बांट सकते हैं. पहला हिस्सा 1979 से 1990 के बीच. दूसरा 1991 से 2000 और तीसरा 2001 से 2019 तक. 

यह भी पढ़ें: INDvsWI: टी20 फतह के बाद वनडे मिशन पर निकली टीम इंडिया, जानें पूरा Schedule

पहले बात करते हैं  1979 से 1990 के बीच खेले गए मुकाबलों की. वेस्टइंडीज की टीम 1970-80 के दशक में दुनिया की सबसे शक्तिशाली टीम थी. उसकी ‘चिन म्यूजिक’ विरोधी टीमों की नींद उड़ा देती थी. नतीजा यह रहा कि उसने 1979 से 1990 के बीच खेले गए 33 मैचों में से 27 में भारत को हराया. भारत को सिर्फ छह मैचों में जीत मिली. दबदबा स्पष्ट है. 

यह भी पढ़ें: 2633-2633: कोहली और रोहित ने बनाया Unique रिकॉर्ड, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा टाई

दोनों टीमों का बराबरी का मुकाबला तब दिखता है, जब भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर का उदय होता है. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की तूफानी गेंदबाजी का असर धीमा पड़ने लगता है. यह दौर 1991 से 2000 के बीच का है. इन 10 साल में दोनों टीमों के बीच 30 वनडे मैच हुए. भारत ने इनमें से 15 और वेस्टइंडीज ने 13 मैच जीते. एक मैच टाई रहा और एक रद्द हो गया. 

यह भी पढ़ें: INDvsWI: विराट कोहली की ‘स्पेशल 100’ क्लब में एंट्री, 4 भारतीय उनसे भी पहले पहुंचे 

तीसरे दौर में भारत की स्थिति काफी मजबूत हो जाती है. यह दौर 2001 से अब तक (12 दिसंबर 2019) के बीच का है. इन 19 साल में दोनों टीमों के बीच 67 वनडे मैच हुए. भारत ने इनमें से आधे से अधिक मैच जीते. उसने 67 में से 41 मैच जीते, जबकि, विंडीज की टीम 22 मैच जीत सकी. एक मैच टाई रहा और तीन मुकाबले बेनतीजा रहे. 

यह भी पढ़ें: अलीम डार ने बनाया अंपायरिंग का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, स्टीव बकनर पीछे छूटे

अब 15 दिसंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज में भारत और वेस्टइंडीज के पास यह मौका रहेगा कि वे टाई मुकाबले को अपनी जीत में बदल सकें. तीन मैचों की इस सीरीज में यदि तीनों में नतीजे आए तो टाई का नतीजा जीत में जरूर बदल जाएगा. दोनों टीमें इस प्रकार है: 

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: पृथ्वी शॉ ने लगाया तूफानी दोहरा शतक, मुंबई को दिखाई जीत की राह 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल,  मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार. 

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीमो पॉल, खैरी पियरे, निकोलस पूरन, रोमेरियो शेफर्ड, हेडन वॉल्स जूनियर.

Trending news