INDvsWI: विराट कोहली की ‘स्पेशल 100’ क्लब में एंट्री, 4 भारतीय उनसे भी पहले पहुंचे
Advertisement

INDvsWI: विराट कोहली की ‘स्पेशल 100’ क्लब में एंट्री, 4 भारतीय उनसे भी पहले पहुंचे

India vs West Indies: विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 70 रन बनाए. वे मैन ऑफ द सीरीज रहे.

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 29 गेंद पर 70 रन की बेहतरीन पारी खेली. (फोटो: Reuters)

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक और सीरीज फतह कर ली है. टीम इंडिया (Team India) ने बुधवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच में विंडीज को 67 रन से करारी शिकस्त दी. इस मैच में केएल राहुल ने 91, रोहित शर्मा ने 71 और विराट कोहली ने 70 रन की पारी खेली. राहुल मैन ऑफ द मैच और विराट मैन ऑफ द सीरीज चुने गए. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच के दौरान ‘स्पेशल 100’ के ऐसे क्लब में एंट्री की, जो हर क्रिकेटर का ख्वाब हो सकता है. 

विराट कोहली दुनिया के उन चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इंटरेनशनल क्रिकेट में 100 अर्धशतक लगाए हैं. यह उनका टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 398वां इंटरनेशनल मैच था. विराट ने इन मैचों की 441 पारियों में 21,355 रन बनाए हैं. इनमें 70 शतक और 100 अर्धशतक शामिल हैं.  

यह भी पढ़ें: 2633-2633: कोहली और रोहित ने बनाया Unique रिकॉर्ड, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा टाई

दुनिया में सिर्फ 16 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 फिफ्टी जमाई हैं. इनमें चार भारतीय सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और एमएस धोनी (MS Dhoni) पहले से शामिल थे. अब विराट कोहली भी 100 फिफ्टी लगाने वाले स्पेशल क्लब के सदस्य हो गए हैं. 

सबसे अधिक 50 लगाने वाले भारतीय (टी20/वनडे/टेस्ट)
खिलाड़ी मैच 50 100
सचिन तेंदुलकर 664  164 100
राहुल द्रविड़ 509 146 48
एमएस धोनी  538 108 16
सौरव गांगुली  424 107 38
विराट कोहली  398 100 70

दुनिया में सबसे अधिक अर्धशतक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है. उन्होंने 664 मैचों में 164 अर्धशतक लगाए हैं. सचिन के ही नाम सबसे अधिक 100 शतक का रिकॉर्ड भी है. सबसे अधिक अर्धशतक बनाने के मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा (153) दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (149) तीसरे नंबर पर हैं. भारत के राहुल द्रविड़ (146) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (146) संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं. 

अगर तीनों फॉर्मेट की अलग-अलग बात करें तो विराट कोहली ने सबसे अधिक 54 फिफ्टी वनडे क्रिकेट में जमाई है. उन्होंने इसके लिए 239 वनडे मैच खेले हैं. इसी तरह उन्होंने टी20 क्रिकेट में 24 और टेस्ट क्रिकेट में 22 अर्धशतक लगाए हैं. उनके नाम टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी है. 

Trending news