NDAvsNZA: भारत ने आखिरी अनऑफिशियल वनडे भी जीता, 3-0 से किया क्लीनस्वीप
topStories1hindi478373

NDAvsNZA: भारत ने आखिरी अनऑफिशियल वनडे भी जीता, 3-0 से किया क्लीनस्वीप

अनाधिकारिक वनडे में इंडिया-ए ने अनमोलप्रीत, सिद्धार्थ के दम पर न्यूजीलैंड को हरा दिया.

NDAvsNZA: भारत ने आखिरी अनऑफिशियल वनडे भी जीता, 3-0 से किया क्लीनस्वीप

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड): इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है. इंडिया-ए ने मंगलवार को खेले गए अंतिम अनाधिकारिक वनडे मैच में सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे अनमोलप्रीत सिंह (71) की बल्लेबाजी और सिद्धार्थ कौल (4/37) की गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड-ए को 75 रनों से हरा दिया. इससे पहले भी इंडिया ए ने दोनों मैच जीते थे. भारत ने इस तरह से इस दौरे में अपना अजेय अभियान भी बरकरार रखा. इससे पहले तीन मैचों की अनधिकृत टेस्ट श्रृंखला के सभी मैच ड्रा रहे थे. 


लाइव टीवी

Trending news