PICS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहुंचे गुवाहाटी, इस खास अंदाज में हुआ स्वागत
Advertisement

PICS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहुंचे गुवाहाटी, इस खास अंदाज में हुआ स्वागत

टी-20 सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया 9 विकेट से जीत कर 1-0 से आगे है. रांची में शनिवार को सीरीज का पहला मैच खेला गया था.

भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें गुवाहाटी पहुंची (PIC : Social Media)

गुवाहाटी : भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें दूसरे टी20 क्रिकेट मैच के लिए गुवाहाटी पहुंच गई. इस मैदान पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच होने जा रहा है. दोनों टीमों की झलक पाने के लिए हजारों क्रिकेटप्रेमी हवाई अड्डे पर जमा थे. बता दें कि इस शहर में सात साल बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. गुवाहाटी में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 28 नवंबर 2010 को हुआ था जब भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे में 40 रन से हराया था. वह मैच नेहरू स्टेडियम में हुआ था, लेकिन अब बारसापारा स्टेडियम पर मैच होगा जिसकी क्षमता 37000 है. 

  1. भारत ने रांची टी-20 ऑस्ट्रेलिया से नौ विकेट से जीता 
  2. दूसरा टी-20 गुवाहाटी में 10 अक्टूबर को खेला जाना है
  3. तीसरा टी-20 हैदराबाद में 13 अक्टूबर को खेला जाएगा

VIDEO : भुवनेश्वर कुमार ने डेविड वॉर्नर को ऐसे दिया 2 चौकों का करारा जवाब

मैच के टिकट पहले ही बिक चुके हैं और अभी भी इनकी भारी मांग है. मैच से पहले मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल स्टेडियम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. इसमें राज्यपाल जगदीश मुखी समेत कई जानी मानी हस्तियां मौजूद होंगी.

VIDEO: कोहली ने बाउंड्री से किया 'बुलेट थ्रो', सीधे गिल्ली उड़ी तो धोनी हुए इंप्रेस

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 10 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाना है.  रविवार को दोनों टीमें गुवाहाटी पहुंची. इस दौरान उनका स्वागत पारंपरिक अंदाज में किया गया. दोनों टीमों के क्रिकेटरों को जापी (एक खास तरह की हैट) पहनाई गई. असम में जापी पहनने का रिवाज है.

 

#msdhoni in #Guwahati #picoftheday #photooftheday #mahi #dhoni #instagood #instadaily

A post shared by Sivasish Sinha (@_silly_drawings_) on

 

#MSDhoni Along with #TeamIndia Reac Guwahati For 2nd T20 #INDvAUS

A post shared by Dhoni Raina (@dhoniraina_team) on

 

Welcome to Guwahati (sorry)

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on

गौरतलब है कि टी-20 सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया 9 विकेट से जीत कर 1-0 से आगे है. रांची में शनिवार को सीरीज का पहला मैच खेला गया था. बारिश से प्रभावित इस मैच को टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिया था. इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 4-1 से हरा चुकी है.

Trending news