Cricketer Body found hanging in Odisha : क्रिकेट जगत से जुड़ी एक बुरी खबर शुक्रवार को सामने आई, जिससे शोक की लहर फैल गई. ओडिशा के घने जंगलों में उस समय सनसनी मच गई, जब पेड़ से एक क्रिकेटर का शव लटका पाया गया. पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है. ओडिशा की यह महिला क्रिकेटर पिछले दो दिनों से लापता थी और अब यह दुखद खबर सामने आई है. फिलहाल तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 जनवरी से लापता थी क्रिकेटर


ओडिशा की महिला क्रिकेटर राजश्री स्वांई 11 जनवरी से लापता थी और उनका शव शुक्रवार को कटक के करीब घने जंगलों में एक पेड़ से लटका पाया गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. कटक के पुलिस उपायुक्त पिनाक मिश्रा ने कहा कि राजश्री की लाश अथागढ़ क्षेत्र में गुरूदिझाटिया जंगल में एक पेड़ से लटकी हुई मिली थी. राजश्री के कोच ने गुरुवार को कटक में मंगलाबाग पुलिस थाने में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि गुरूदिझाटिया पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया जाएगा.


परिवार ने लगाया हत्या का आरोप


पुलिस को अभी तक उनकी मौत के कारण का पता नहीं चला है. उनके परिवार ने हालांकि आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है. परिवार का कहना है कि जब शव उन्होंने देखा तो राजश्री के शरीर पर चोट के निशान थे. यह भी दावा किया जा रहा है कि उनकी आंखों को भी नुकसान पहुंचाया गया था. राजश्री का स्कूटर जंगल के करीब मिला था और उनका मोबाइल फोन भी बंद था. पुलिस ने कहा कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी.


ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा थीं राजश्री


परिवार के सदस्यों ने कहा कि राजश्री सहित करीब 25 महिला क्रिकेटर ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) द्वारा बाजराकाबाटी क्षेत्र में आयोजित ट्रेनिंग शिविर का हिस्सा थीं. ये कैंप पुडुचेरी में होने वाले आगामी राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए था. सभी महिला क्रिकेटर एक होटल में ठहरी हुई थीं. ओडिशा राज्य महिला क्रिकेट टीम की घोषणा 10 जनवरी को की गयी थी लेकिन राजश्री अंतिम सूची में शामिल नहीं थीं. पुलिस ने कहा कि अगले दिन खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए तांगी क्षेत्र में क्रिकेट मैदान में गईं. राजश्री ने तब अपने कोच को बताया कि वह अपने पिता से मिलने के लिए पुरी जा रही हैं. (Input: PTI)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं