टी20 फिजिकल डिसएबिलिटी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में छह देशों की टीमों ने हिस्सा लिया.
Trending Photos
वोरसेस्टर (इंग्लैंड): भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 36 रन से हराकर पहले टी20 फिजिकल डिसएबिलिटी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. भारत ने न्यू रोड स्टेडियम में खेले गए फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. उसने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 180 रन का विशाल स्कोर बनाया. छह देशों का यह टूर्नामेंट इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आयोजित किया था.
भारतीय टीम की ओर से मध्यक्रम बल्लेबाज आर जी सांटे ने 34 गेंद पर 53 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज केडी फनासे ने 36, विक्रांत केनी ने 29 और एस. महेंद्रन ने 33 रन का योगदान दिया.
India defeat England by 36 runs in the final to clinch Physical Disability World Cricket Series 2019 pic.twitter.com/IaaNv6Jyvv
— BCCI (@BCCI) August 14, 2019
भारत से मिले 181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 144 रन ही बना सकी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है. बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस जीत की खबर को शेयर भी किया है.