इंडिया रेड ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया ग्रीन को एक पारी और 38 रनों से हराया.
Trending Photos
बेंगलुरु: दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर अक्षय वाखरे (Akshay Wakhare) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया रेड को दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) का खिताब दिलाया. इंडिया रेड ने शनिवार को फाइनल में इंडिया ग्रीन को एक पारी और 38 रन से हराया. इंडिया रेड की जीत के दो हीरो रहे. अभिमन्यु ईश्वरन ने इंडिया रेड के लिए 153 रन की पारी खेली. इसके बाद अक्षय ने शनिवार को इंडिया ग्रीन के पांच बल्लेबाजों को आउट किया. ईश्वरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
मैच के आखिरी दिन इंडिया रेड ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 40 ओवर के अंदर 119 रनों पर इंडिया ग्रीन को ढेर कर दिया. सिर्फ सिद्धेश लाड (42) और अक्षत रेड्डी (33) कुछ समय के लिए क्रीज पर टिक पाए. इंडिया ग्रीन के बल्लेबाजों में से कोई भी वाखरे (5/13) और आवेश खान (3/38) द्वारा बनाए गए दबाव का सामना नहीं कर पाया.
इससे पहले इंडिया रेड ने अपने दिन की 345/6 से शुरुआत की. तब तक उसकी इंडिया ग्रीन पर 114 रन की बढ़त हो चुकी थी क्योंकि ग्रीन ने अपनी पहली पारी में 231 रन बनाए थे.
इंडिया रेड के लिए अभिमन्यु ईश्वरन ने 153 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा, ईशान किशन (39), आदित्य सरवटे (38) और कप्तान प्रियांक पांचाल (33) ने भी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.
मैच का स्कोर:
इंडिया ग्रीन- 231 और 119 (सिद्धेश लाड, 42, अक्षत रेड्डी 33; अक्षय वाखरे 5/13);
इंडिया रेड- 388 (अभिमन्यु ईश्वरन 153, इशान किशन 39; धर्मेंद्रसिंह जडेजा 3/93)