टीम इंडिया; 500वीं जीत पर कितना भी इतरा लें, हार के मामले में भी है शर्मनाक रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1504172

टीम इंडिया; 500वीं जीत पर कितना भी इतरा लें, हार के मामले में भी है शर्मनाक रिकॉर्ड

दुनिया में सिर्फ 3 टीमें 400 या इससे अधिक वनडे मैच हारी हैं. ये तीनों ही टीमें एशिया की हैं. 

भारत ने 963 वनडे मैच खेले हैं. उसने इनमें से 500 मैच जीते हैं. उसकी जीत का प्रतिशत 54.65 रहा है. (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का सिलसिला कायम रखा है. उसने मंगलवार (5 मार्च) को उसे दूसरे वनडे में 8 रन से हराया. इसके साथ ही भारत ने वनडे क्रिकेट में 500वीं जीत अपने नाम कर ली. भारत दुनिया का सिर्फ दूसरा देश है, जिसने 500 से अधिक मैच जीते हैं. सबसे अधिक वनडे मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. उसने 558 मैच जीते हैं. 

बतौर भारतीय क्रिकेटप्रेमी इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी कि हमारी टीम दुनिया में सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में टॉप-2 में है. वह भी तब, जब वनडे क्रिकेट के आगाज के 10 साल बाद तक भारतीय टीम को दुनिया में कोई तरजीह नहीं देता है. उसे एक औसत दर्जे की टीम समझा जाता था. यहां तक कि पाकिस्तान की टीम को सम्मान हासिल था, लेकिन भारतीय टीम टॉप-5 में भी शामिल नहीं थी. 

 

सबसे अधिक वनडे मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमें
टीम मैच  जीत  जीत का प्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया 924 558 63.20
भारत 963 500 54.65
पाकिस्तान 907 479 54.39
वेस्टइंडीज  793 390 51.63
श्रीलंका 832 379 47.98

 

इंटरनेशन क्रिकेट में पहला वनडे मैच 5 जनवरी 1971 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया. भारत ने पहला वनडे मैच 1974 में खेला. वनडे क्रिकेट में भारत के शुरुआती प्रदर्शन का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने 1975 के विश्व कप में सिर्फ एक मैच जीता था. हारने वाली टीम ईस्ट अफ्रीका की थी, जो बाद में कभी विश्व कप नहीं खेली. इसी तरह भारतीय टीम 1979 के विश्व कप में भी एक भी मैच नहीं जीत सकी थी. जब 1983 में भारत ने कपिल देव की कप्तानी में विश्व कप जीता, उसके बाद से टीम को गंभीरता से लिया जाने लगा. 

बहरहाल, बात हो रही थी रिकॉर्ड की, तो हम बता दें कि भारत ने भले ही 500 वनडे मैच जीत लिए हों, लेकिन हारने के मामले में उसका रिकॉर्ड बेहद खराब है. भारत ने कुल 963 वनडे मैच खेले हैं. इनमें से उसे 414 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. वह दुनिया में सबसे अधिक वनडे मैच हारने वाली टीम है. भारत के बाद सबसे अधिक मैच श्रीलंका (411) ने हारे हैं. पाकिस्तान की टीम इस मामले में तीसरे नंबर पर है. इन तीनों टीमों के अलावा कोई भी टीम 400 मैच नहीं हारी है. 

 

 

सबसे अधिक वनडे मैच हारे वाली टॉप-5 टीमें
टीम मैच  हार  जीत 
भारत 963 414 500
श्रीलंका 832 411 379
पाकिस्तान 907 401 479
न्यूजीलैंड 758 370 342
वेस्टइंडीज 793 365 390 

 

जब जीत और हार की बात चली है तो टाई मैचों की बात कर लेते हैं. दुनिया में सबसे अधिक टाई मैच वेस्टइंडीज के नाम खेले है. उसके नाम 10 टाई मैच दर्ज हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया इस मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. इन दोनों टीमों ने 9-9 टाई मैच खेले हैं. पाकिस्तान और इंग्लैंड ने 8-8 टाई मैच खेले हैं. न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के 6-6 मैच टाई रहे हैं. जिम्बाब्वे ने सात टाई मैच खेले हैं. सबसे अधिक मैच भारत और न्यूजीलैंड के रद्द हुए हैं. इन दोनों टीमें के 40-40 मैच बारिश या अन्य कारणों से रद्द हुए हैं. 

Trending news