50+ क्रिकेटरों का विश्व कप अगले साल; भारत का कप्तान घोषित, पहला मैच इंग्लैंड से
Advertisement

50+ क्रिकेटरों का विश्व कप अगले साल; भारत का कप्तान घोषित, पहला मैच इंग्लैंड से

भारत को 50+ क्रिकेट विश्व कप में ए-डिविजिन में पाकिस्तान, इंग्लैंड और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है. 

50+ क्रिकेटरों का विश्व कप अगले साल; भारत का कप्तान घोषित, पहला मैच इंग्लैंड से

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 50 साल से अधिक उम्र के विश्व कप (Over 50s World Cup) में हिस्सा लेगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 11 से 24 मार्च के बीच दक्षिण अफ्रीका में होना है. भारत की कप्तानी शैलेंद्र सिंह (Shailendra Singh) को सौंपी गई है. वेस्टइंडीज, नामीबिया और जिम्बाब्वे इस टूर्नामेंट में डेब्यू कर रहे हैं. भारत (India) अपना पहला मैच इंग्लैंड के साथ 11 मार्च को खेलेगा. 

भारत को 50+ क्रिकेट विश्व कप (50+ Cricket World Cup) में ए-डिविजिन में पाकिस्तान, इंग्लैंड और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है. डिविजन बी में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें हैं. 50 साल से अधिक उम्र के क्रिकेटरों का पहला विश्व कप 2018 में सिडनी में खेला गया था. इसमें ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनकर उभरा था. यह टूर्नामेंट आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है. 

यह भी पढ़ें: B'Day Special: डांस छोड़ दुनिया की सबसे कामयाब महिला क्रिकेटर बनीं मिताली, अब बन रही बायोपिक

1983 में भारत को विश्च चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) भी इस टूर्नामेंट को लेकर खासे उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, ‘यह एक खूबसूरत पल है. वे (शैलेंद्र) साल से अधिक उम्र के क्रिकेटरों के विश्व कप में भारत का नेतृत्व करने जा रहे हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.’ 

50 साल के क्रिकेटरों के भारतीय एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय रॉय ने कहा, ‘आपको पहली बार में ही अच्छा प्रदर्शन करना होता है. आपको इसके लिए दोबारा मौका नहीं मिलता. इसीलिए भारतीय टीम पहली ही बार में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरेगी.’

Trending news