द्रविड़ के 'चेलों' ने लिया विराट सेना की हार का बदला, चटाई अफ्रीका को धूल
Advertisement

द्रविड़ के 'चेलों' ने लिया विराट सेना की हार का बदला, चटाई अफ्रीका को धूल

न्यूजीलैंड की धरती पर पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका काे 189 रनों के विशाल अंतर से मात दी.

टीम इंडिया ने मैच में बॉल और बेट दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. फोटो : cricket south Africa

क्राइस्टचर्च : टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहले टेस्ट में मिली करारी हार का बदला अंडर-19 टीम ने न्यूजीलैंड में लिया है. सोमवार को केपटाउन में विराट एंड कंपनी को पहले टेस्ट में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. मैच में टीम इंडिया जीत के करीब थी, लेकिन हाथ से जीत फिसल गई. सोमवार की इस हार पर मंगलवार को जूनियर टीम इंडिया ने मरहम लगाया. इंडिया अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम को 189 रनों के विशाल अंतर से हराया.

  1. पहले अभ्यास मैच में दी दक्षिण अफ्रीका को मात
  2. 13 जनवरी से शुरू होंगे वर्ल्डकप के मैच
  3. अंडर19 टीम के कप्तान हैं पृथ्वी शॉ और कोच हैं राहुल द्रविड़
     

न्यूजीलैंड में अंडर19 वर्ल्डकप खेला जाना है. इसके लिए सभी टीमें वहां पहुंच गई हैं. मैच शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड में वॉर्मअप मैच खेले जा रहे हैं. मंगलवार को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की जूनियर टीम के बीच वॉर्मअप मैच खेला गया. टीम इंडिया की अंडर19 टीम की कप्तानी पृथ्वी शॉ कर रहे हैं. टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं. इस मैच में पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 332 रन बनाए. हालांकि टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान पृथ्वी शॉ बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. वह मात्र 16 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 61 रन पर 3 विकेट खो दिए थे.

fallback
टॉस करते अंडर19 टीम इंडिया के कप्तान पृथ्वी शॉ और दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान मकवेतु. फोटो : क्रिकेट साउथ अफ्रीका

जुआल और हिमांशु राणा के बीच 138 की साझेदारी  
ऐसे में जुआल और राना के बीच चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी ने टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ा दिया. उत्तरप्रदेश में मुरादाबाद के रहने वाले आर्यन जुआल ने 92 गेंदों में 96 रन बनाए. हरियाणा के हिमांशु राणा ने 69 गेंदों में 68 रन बनाए. इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों में 35 रन ठोककर टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की. टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 332 तक पहुंचा दिया.

मखाया नतिनी के बेटे ने झटके दो विकेट
दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अखोना न्याका ने लिए. उन्होंने 8 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया नतिनी के बेटे थांडो नतिनी ने 8 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट लिए. इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 100 रन के अंदर उसने अपने 6 विकेट गंवा दिए. पूरी टीम 38 ओवर में 143 बनाकर आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से जीन डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. टीम के छह बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए.

fallback

ईशान पोरेल ने बरपाया कहर
अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाज ईशान पोरेल की तेज गेंदबाजी के आगे अफ्रीका टीम पूरी तरह से बेबस नजर आई. पोरेल ने अपने 8 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए. खासकर उन्होंने शुरुआती ओवर में लगातार तीन विकेट लेकर अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. इसके अलावा केएल नागरकोटी और शिवा सिंह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

भारतीय टीम विश्व कप के लिये तैयार
इससे पहले भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम की तैयारी अच्छी है और उनका लक्ष्य विश्व कप ट्राफी के साथ घर लौटना है. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप आधिकारिक रूप से क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड की संस्कृति की झलक दिखाई गयी. टूर्नामेंट का पहला मैच 13 जनवरी को खेला जायेगा. विश्व कप के मैच क्राइस्टचर्च, क्वीन्सटाउन, तौरंगा और वहानगारेई के सात स्थलों पर खेले जाएंगे.

Trending news