INDvsAUS: टीम इंडिया के 'शेरों' की नजरें अब इन रिकॉर्ड्स पर
Advertisement

INDvsAUS: टीम इंडिया के 'शेरों' की नजरें अब इन रिकॉर्ड्स पर

ऑस्ट्रेलिया पिछले छह टी-20 में ऑस्ट्रेलिया पांच मैच हारा है. वनडे इंटरनेशनल्स में भी वह 21 में से 18 मैच हार चुका है. दूसरी तरफ विराट कोहली की टीम इंडिया ने 2018 में अब तक 16 टी-20 मैचों में से 13 में जीत हासिल की है. 

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में यह रिकॉर्ड बना सकती है (PIC : PTI)

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज की शुरुआत बुधवार (21 नवंबर) हो रही है. इस दौरे की शुरुआत ब्रिस्बेन के गाबा में टी-20 मैच के साथ होने जा रही है. तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत के पास हौसला बढ़ाने के लिए बहुत कुछ है, जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया की स्थिति अच्छी नहीं दिखाई पड़ रही है. एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान हैं और उन्हें सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना मैदान पर उतरना होगा. डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं. पिछले छह टी-20 में ऑस्ट्रेलिया पांच मैच हारा है. वनडे इंटरनेशनल्स में भी वह 21 में से 18 मैच हार चुका है. दूसरी तरफ विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2018 में अब तक 16 टी-20 मैचों में से 13 में जीत हासिल की है. 

  1. 21 नवंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा
  2. 6 दिसंबर से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज
  3. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज

भारत ने इसी साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका को में 2-1 से हराया. श्रीलंका में त्रिकोणीय निडास ट्रॉफी जीती, आयरलैंड को 2-0 से और इंग्लैंड को 2-1 से हराया. भारत का जीत हार का अनुपात 4.33 है. 2018 में यह सभी टीमों में दूसरे नंबर पर है. केवल पाकिस्तान ही भारत से इस अनुपात में आगे है. उसने 19 टी-20 में से 17 जीते हैं. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारत को जबरदस्त सफलता मिली है. तथ्य यह भी है कि कई बार टीम के बेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली की अनुपस्थिति के बावजूद टीम को सफलता मिली. 

विराट कोहली ने 2018 में सिर्फ 5 टी-20 खेले हैं. उन्होंने 24.33 की औसत से 146 रन बनाए हैं. उन्हें इस साल शतक या अर्द्धशतक बनाना है. भारत ने आस्ट्रेलिया की जमीन पर दो मैच हारे हैं और 4 जीते हैं. 2016 में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर क्लीन स्वीप किया था. विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा ने हाल ही में दो टी-20 सीरीज 3-0 से जीती हैं. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की निगाहें अब निजी रिकॉर्ड पर हैं. 

fallback

रोहित की नजरें मार्टिन गुप्टिल के रिकॉर्ड पर
रोहित ने अब तक टी-20 में 2207 रन बनाए हैं. वह मार्टिन गुप्टिल के सबसे अधिक रन से केवल 64 रन दूर हैं. रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में 96 छक्के लगाए हैं. केवल क्रिस गेल (103) और मार्टिन गुप्टिल (103) ही छक्के लगाने के मामले में उनसे आगे हैं. 

बुमराह की नजरें अश्विन के रिकॉर्ड पर 
जसप्रीत बुमराह टी-20 में 6 विकेट ले चुके हैं. यदि वह 4 विकेट ले लेते हैं तो 50 विकेट क्लब में शामिल हो जाएंगे. भारत में केवल रविचंद्रन अश्विन टी-20में 50 या उससे अधिक विकेट ले पाएं हैं. 

fallback

धवन-रोहित की नजरें फखर जमां के रिकॉर्ड पर
ओपनर शिखर धवन पाकिस्तान के फखर जमां (576) से 5 रन दूर हैं. यदि वह पांच रन बना लेते हैं तो टी-20 में 2018 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. रोहित शर्मा इसी माइलस्टोन से 12 रन दूर हैं.

fallback

विराट की भी नजरें गुप्टिल के रिकॉर्ड पर
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. रोहित के साथ वह भी मार्टिन गुप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इस लिस्ट में शीर्ष पर 2271 रन के साथ न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल मौजूद हैं और रोहित शर्मा उस आंकड़े से कुल 64 रन दूर हैं. जबकि विराट कोहली इस सूची में 2102 रनों के साथ फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं, लेकिन जिस तरह विराट बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि यह लक्ष्य उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है. 

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में बना सकती है खास रिकॉर्ड 
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2011-12 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 सीरीज का अंतिम मैच जीता था. उसके बाद 2015-16 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने तीनों मैच जीतते हुए सीरीज अपने नाम की और अगर अब ब्रिस्बेन में होने वाले पहले टी-20 मैच में भी भारत जीत जाता है तो वो ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर लगातार 5 टी-20 मैच जीतने वाला पहला देश बन जाएगा.

Trending news