IND vs AUS 1st Test Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया को 62 रन की बढ़त
Advertisement

IND vs AUS 1st Test Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया को 62 रन की बढ़त

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया 1 विकेट खोकर 9 रन बना लिए हैं. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 62 रन आगे है.

पृथ्वी शॉ (फोटो-Twitter)

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) 5 और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 0 रन बनाकर नॉट आउट हैं. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 9 रन बना लिए हैं.

  1. पहली पारी में भारत ने बनाए 244 रन 
  2. दूसरे दिन भारत ने महज 11 रन जोड़े
  3. भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम

भारत को बढ़त
पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया (Team India) को 53 रन की लीड मिली थी, जो अब बढ़कर 62 रन हो गई है. टीम इंडिया के लिए अब जरूरी है कि वो विपक्षी टीम को जीत के लिए बड़ा लक्ष्य दे, जिसे हासिल करना आसान न हो.

भारतीय गेंदबाजों का जलवा
एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) के दूसरे दिन टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 4, उमेश यादव (Umesh Yadav) ने 3 और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 2 विकेट हासिल किए. भारतीय बॉलर्स के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नाकाम रहे.

पेन की फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) जिम्मेदारी से खेलते हुए भारत के खिलाफ 99 गेंदों में 73 रन की अहम पारी खेली और आखिर तक नाबाद रहे. उनके अलावा मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने 47 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई कंगारू बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल पाया.

भारत की पहली पारी
मेहमान टीम ने आज सुबह अपने स्कोर में 11 रन ही जोड़ पाई, जबकि उसके बाकी 4 बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. 233/6 के स्कोर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन और ऋद्धिमान साहा पर थी, लेकिन वो उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए. अश्विन 20 गेंदों में 15 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद का शिकार बने. वहीं साहा को 9 रन के निजी स्कोर पर मिशेल स्टार्क ने आउट किया.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिन पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लॉयन.

Trending news