IND vs AUS: कोहली को ये बात बनाती है खास, टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने खोला ये राज
Advertisement
trendingNow1504975

IND vs AUS: कोहली को ये बात बनाती है खास, टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने खोला ये राज

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में एक और शतक जमाते हुए 95 गेंद में 123 रन बनाये लेकिन भारतीय टीम 32 रन से हार गई.

IND vs AUS: कोहली को ये बात बनाती है खास, टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने खोला ये राज

चंडीगढ़: भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच संजय बांगड़ का मानना है कि लगातार अच्छे प्रदर्शन की चाह में कप्तान विराट कोहली ने अपने खेल का स्तर इतना ऊंचा उठा लिया है कि कई बार उनके साथी खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन भी खास नहीं लगता. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में एक और शतक जमाते हुए 95 गेंद में 123 रन बनाये लेकिन भारतीय टीम 32 रन से हार गई. कोहली इस सीरीज में दो शतक और एक 40 से अधिक का स्कोर बना चुके हैं.

बांगड़ ने कहा,‘‘ ऐसा नहीं है कि हम एक ही खिलाड़ी पर निर्भर हैं लेकिन विराट ने अपने खेल का स्तर इतना ऊंचा उठा लिया है कि कई बार दूसरों का अच्छा प्रदर्शन भी खास नहीं लगता.’’

यह पूछने पर कि कोहली को क्या बात खास बनाती है, बांगड़ ने कहा कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में रहता है.

उन्होंने कहा,‘‘ वह अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार की कोशिश में रहता है और नियमित तौर पर ऐसा करता है. यही वजह है कि उसके खेल का स्तर इतना ऊंचा है.’’

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. बांगड़ ने कहा ,‘‘ जब वह बल्लेबाजी कर रहा था तो लग रहा था कि हम लक्ष्य हासिल कर लेंगे . टास जीतकर क्षेत्ररक्षण भी इसलिये चुना कि ओस का पहलू दिमाग में था .’’

उन्होंने कहा,‘‘ मैदानकर्मियों ने ऐसा कहा था क्योंकि कल बहुत ओस थी लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं था. लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो रहा था. विराट कुछ देर और रहता तो हम दबाव में नहीं आते.’’

रांची वनडे: सर्वाधिक शतक के मामले में कोहली तीसरे नंबर पर पहुंचे
भारतीय कप्तान विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. कोहली ने रांची में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे वनडे में अपने वनडे करियर का 41वां शतक जड़ा. इसी के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 66 शतक हो गए हैं. कोहली के नाम टेस्ट में अब तक 77 मैचों में 25 शतक हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली से आगे भारत के सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं.

सचिन के 664 मैचों में कुल 100 शतक हैं जबकि पोंटिंग के 560 मैचों में कुल 71 शतक हैं. सचिन के वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक हैं.

कोहली से पीछे श्रीलंका के कुमार संगकारा (63), दक्षिण अफ्रीका के जैक कॉलिस (62) और उनके हमवतन हाशिम अमला (55) हैं.

(इनपुट-एजेंसियां)

 

Trending news