बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान वनडे मैचों में 8000 रन पूरे कर लिए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पांचवें और निर्णायक मैच में बुधवार को यहां वनडे मैचों में 8000 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित अपने 206वें वनडे में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सौरव गंगुली के साथ तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने. दोनों खिलाड़ियों ने 200 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया.
वनडे में सबसे कम मैचों में 8000 रन का आंकड़ा छूने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 175 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया था जबकि दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स इस मुकाम पर 182 पारी में पहुंचे थे.
INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया से हार ने बढ़ा दी हमारी चिंता, 3 नई कमजोरियां उजागर
वनडे टीम के उपकप्तान रोहित ने एडम जैम्पा की गेंद पर स्टंप होने से पहले 89 गेंद में 56 रन की पारी खेली. उनके नाम अब 206 एकदिवसीय में 22 शतक और 41 अर्धशतक के साथ 8010 रन हैं.
(इनपुट-भाषा)