टीम इंडिया जीती, तो ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत होगी: शोएब अख्तर
Advertisement
trendingNow1830288

टीम इंडिया जीती, तो ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत होगी: शोएब अख्तर

India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने अपनी आधी टीम के चोटिल होने के बाद भी कमाल कर दिया. शोएब अख्तर ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि अगर  टीम इंडिया जीता, तो ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत होगी.

शोएब अख्तर (File Photo)

नई दिल्ली: आधी से ज्यादा टीम के चोटिल होने के बाद भी जिस तरह भारतीय टीम (Team India) ने संघर्ष किया है उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की उम्दा गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में 294 रन पर ऑलआउट कर दिया. अब भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 324 रन बनाने होंगे. 

  1. ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी पड़ी टीम इंडिया 
  2. आधी टीम चोटिल होने के बाद भी भारत का कमाल
  3. भारत जीता, तो ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत: अख्तर 

शोएब अख्तर ने की भारतीय टीम की तारीफ

टीम इंडिया (Team India) ने जिस तरह इस मैच को अपनी तरफ किया है उसकी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने तारीफ की है. मोहम्मद शमी, उमेश यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के बिना इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. 

India vs Australia 4th Test: टीम इंडिया के साथ फिर की गई बेईमानी, David Warner को मिला फायदा

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हैं, लेकिन यह टीम की काबिलियत है कि वह युवा खिलाड़ियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया से लड़ रही है. ' 

उन्होंने कहा, 'नटराजन और शार्दुल ठाकुर ने ये कभी सोचा न नहीं होगा कि उन्हें ऐसे हालात में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ खेल रही है, लेकिन भारत आधी टीम के साथ ही पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी है.'

अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, 'टीम इंडिया में इतनी चोटों के बावजूद रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ही बड़े खिलाड़ी बचे हैं. अगर भारत यह टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहा तो यह उनके टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत होगी.' 

बता दें कि विराट कोहली के भारत आने के बाद टीम इंडिया के मोहम्मद शमी, उमेश यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी चोटिल हो गए. जिस वजह से टीम में रोहित शर्मा, पुजारा और रहाणे ही अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर बचे.

एक तरह से कहा जा सकता है कि भारत की B टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को पछाड़ा. जो अपने आप में ही बड़ी बात है. 

Trending news