India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से शुरू होगा. टीम इंडिया पहला मैच जीतकर पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे हो चुकी है. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीतने की प्रबल दावेदार है. भारत के पास तीन ऐसे प्लेयर्स हैं, जो उन्हें जीत दिला सकते हैं. ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के बड़े महारथी माने जाते हैं. आइए जानते हैं, इनके बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. विराट कोहली 


विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. उनके पास वह कला है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में कोहली पिछले तीन साल से शतक नहीं जड़ पाए हैं. इसकी कमी वह बांग्लादेश के खिलाफ पूरी करना चाहेंगे. कोहली ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 8094 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक शामिल हैं.


2. चेतेश्वर पुजारा 


राहुल द्रविड़ के संन्यास लेने के बाद चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया में जगह मिली थी. तब से ही वह टीम इंडिया की बल्लेबाजी आक्रामण का मजबूत स्तंभ हैं. वह टेस्ट क्रिकेट के बड़े महारथी हैं. वह एक बार विकेट पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 97 टेस्ट मैचों में 6984 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक शामिल हैं. 


3. रविचंद्रन अश्विन 


रविचंद्रन अश्विन भारतीय उपहाद्वीप की पिचों पर कहर बरपाने के लिए फेमस हैं. उनके कैरम बॉल को खेलना इतना आसान नहीं है. कातिलाना गेंदबाजी के साथ वह निचले क्रम पर उतकर धाकड़ बैटिंग करने में भी माहिर प्लेयर हैं. पहले टेस्ट मैच में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ऐसे में इसकी भरपाई वह दूसरे टेस्ट मैच में करना चाहेंगे. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 87 टेस्ट मैचों में 443 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, बल्ले से 2989 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं