Ind vs Eng: विकेटकीपिंग छिनते ही आउट ऑफ फॉर्म हुए KL Rahul? लगातार दूसरे टी20 मैच में फ्लॉप
India vs England 2nd T20: विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी गंवाने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) की बल्लेबाजी पर भी असर देखने को मिला है. लगातार दूसरे टी20 मैच में केएल राहुल फ्लॉप रहे हैं. अहमदाबाद में खेले गए पहले टी20 मैच में राहुल 1 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं, दूसरे टी20 मुकाबले में वह खाता भी नहीं खोल पाए.
अहमदाबाद: केएल राहुल (KL Rahul) के पास विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी आने के बाद उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था. दस्ताने हाथ में आते ही केएल राहुल की बल्लेबाजी में भी बेहतरीन बदलाव देखने को मिला, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी के बाद केएल राहुल को सिर्फ स्पेशलिस्ट ओपनर के तौर पर टी20 टीम में जगह दी गई है.
राहुल की बल्लेबाजी पर पड़ा असर
विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी गंवाने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) की बल्लेबाजी पर भी असर देखने को मिला है. लगातार दूसरे टी20 मैच में केएल राहुल फ्लॉप रहे हैं. अहमदाबाद में खेले गए पहले टी20 मैच में राहुल 1 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं, दूसरे टी20 मुकाबले में वह खाता भी नहीं खोल पाए. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि केएल राहुल की बल्लेबाजी में अचानक बदलाव की वजह कहीं टीम में खुद की जगह को लेकर तो नहीं. टेस्ट क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत ऋषभ पंत ने टी-20 टीम में वापसी की है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शानदार वापसी से टॉप ऑर्डर में चीजें और दिलचस्प हो गईं.
ऋषभ पंत की वापसी के बाद बदली तस्वीर
लोकेश राहुल (KL Rahul) कुछ महीने पहले तक विकेटकीपर और ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद थे, लेकिन ऋषभ पंत के वापस लौटने के बाद केएल राहुल अब सिर्फ स्पेशलिस्ट ओपनर के तौर पर टीम में शामिल हैं. बता दें कि राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन की बदौलत काफी कामयाबी मिली थी, जिससे उन्हें आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कप्तानी भी मिली. पिछले साल आईपीएल में भी राहुल का कमाल देखने को मिला. राहुल ने आईपीएल-13 (IPL) में सबसे ज्यादा 670 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम की.