Ind vs Eng: इंग्लैंड की टीम में लौटे ये 4 धुरंधर, Team India के लिए साबित होंगे 'खतरा'!
Advertisement

Ind vs Eng: इंग्लैंड की टीम में लौटे ये 4 धुरंधर, Team India के लिए साबित होंगे 'खतरा'!

India vs England 2nd Test: इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 227 रन से जीता था और वह सीरीज में 1-0 से आगे है. आर्चर कोहनी की चोट के कारण टीम से बाहर हैं. इंग्लैंड के नंबर एक बल्लेबाज और कप्तान जो रूट ने कहा था ,‘जोफ्रा का नहीं खेलना झटका है, लेकिन उम्मीद है कि वह तीसरे टेस्ट तक फिट हो जाएगा.’

India vs England 2nd Test

चेन्नई: भारत (Team India) के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड (England) ने अपनी 12 सदस्यीय टीम में चार बदलाव किए हैं, जिसमें अनुभवी जेम्स एंडरसन (James Anderson) को आराम देकर टीम में स्टुअर्ट ब्रॉड को शामिल किया है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अंतिम 12 खिलाड़ियों को ब्रॉड के अलावा डोम बेस की जगह मोईन अली, विकेटकीपर जोस बटलर की जगह बेन फोक्स को शामिल किया गया है.

  1. इंग्लैंड की टीम में चार बदलाव किए गए
  2. जोस बटलर की जगह बेन फोक्स शामिल
  3. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा का नहीं खेलना झटका है

जोस बटलर पहले टेस्ट के बाद रोटेशन नीति के तहत स्वदेश लौट गए है. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल है जिनकी जगह टीम में गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स या नए तेज गेंदबाज ऑली स्टोन में से किसी एक को शामिल किया जाएगा. रूट ने मैच के बाद कहा, ‘हम चार बदलाव करने जा रहे हैं. जिमी (एंडरसन), जोफ्रा आर्चर , जोस (बटलर), डॉम बेस बाहर हुए हैं जबकि फोक्स, स्टोन, ब्रॉड और वोक्स अंतिम 12 में शामिल हुए हैं.’

इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 227 रन से जीता था और वह सीरीज में 1-0 से आगे है. आर्चर कोहनी की चोट के कारण टीम से बाहर हैं. इंग्लैंड के नंबर एक बल्लेबाज और कप्तान जो रूट ने कहा था ,‘जोफ्रा का नहीं खेलना झटका है, लेकिन उम्मीद है कि वह तीसरे टेस्ट तक फिट हो जाएगा.’ पहले टेस्ट में कप्तान विराट कोहली (virat Kohli) के साथ मैच में पांच विकेट लेने वाले बेस दूसरी पारी में असरदार नहीं थे.

बेस की जगह लेने वाले मोईन अगस्त 2019 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे. बेस को टीम से बाहर करने पर रूट ने कहा, ‘हां, यह एक आसान निर्णय नहीं था, क्योंकि डोम ने अच्छा योगदान दिया और उसका मैच पर काफी प्रभाव पड़ा था. उसके बाहर होने में एक संदेश है कि कि उसे अपने खेल की निरंतरता पर काम करते रहने की जरूरत है.’

रूट ने कहा, ‘उनका योगदान शानदार रहा था. वह काफी युवा हैं. यहां मुश्किल परिस्थितियों में उसे टेस्ट मैच का अनुभव लेने का मौका मिला.’ रूट ने कहा, ‘इससे मोईन को अपने अनुभव का इस्तेमाल करने का शानदार मौका मिला है. वह अभ्यास के दौरान शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.’ रूट ने 27 साल के तेज गेंदबाज स्टोन की भी तारीफ की, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2019 अपने डेब्यू मैच में 29 रन देकर तीन विकेट लिए थे.

वह हालांकि इसके बाद टीम ‘स्टैस फैक्चर’ के कारण टीम से बाहर हो गए थे. रूट ने कहा, ‘उन्होंने हर मौके का फायदा उठाया है. निश्चित रूप से अभ्यास के दौरान वह अच्छा खेल रहा है. उसके खेल में नया नजरिया है और वह काफी रोमांचित है. उसके पास अच्छी गति के साथ विविधता है.’ वोक्स के बारे में रूट ने कहा, ‘वह गेंद को रिवर्स स्विंग करने में माहिर है, जिसका यहां काफी असर होगा.’

Trending news