Ind vs Eng: पिच को कोसने वाले अंग्रेज दिग्गजों ने लिया यू टर्न, अपने खिलाड़ियों पर ही भड़के
Advertisement

Ind vs Eng: पिच को कोसने वाले अंग्रेज दिग्गजों ने लिया यू टर्न, अपने खिलाड़ियों पर ही भड़के

India vs England: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा, ‘आप पिच और गेंद या किसी भी अन्य चीज के बारे में कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन आपको पहली पारी में रन बनाने का तरीका ढूंढना होगा और वे लंबे समय तक नहीं टिक पाए.’

Joe Root and Ben Stokes

अहमदाबाद: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पिच को लेकर लगातार आलोचना करने वाले इंग्लैंड (England) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने आखिरकार ये मान लिया कि कमी पिच में नहीं बल्कि उनके बल्लेबाजों की तकनीक में है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस (Andrew Strauss) ने कहा, ‘आप पिच और गेंद या किसी भी अन्य चीज के बारे में कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन आपको पहली पारी में रन बनाने का तरीका ढूंढना होगा और वे लंबे समय तक नहीं टिक पाए.’

  1. स्ट्रॉस ने कहा- दिमाग में जंग हार गए हमारे बल्लेबाज
  2. इंग्लैंड की पहली पारी 205 रन पर सिमट गई
  3. माइकल वॉन ने भी कसा था तंज

पिच विवाद पर अंग्रेजों का यू टर्न

एंड्रयू स्ट्रॉस (Andrew Strauss) ने कहा, ‘सच को छिपाना नहीं चाहिए. यह साफ दिख रहा है कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है.’ स्ट्रॉस को लगता है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज अपने दिमाग में जंग हार गए हैं, क्योंकि वे वही गलती कर रहे हैं जो उन्होंने पहले दो टेस्ट मैचों में की थी.
स्ट्रॉस ने कहा, ‘इंग्लैंड वही गलती कर रहा है जो वह पूरी सीरीज में करता रहा है. जो गेंद टर्न नहीं ले रही है, वह भी उन्हें परेशान कर रही है.’

माइकल वॉन ने भी कसा था तंज 

बता दें कि इससे पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, इंग्लैंड की अब तक की बल्लेबाजी पिछले कुछ टेस्ट के मुकाबले काफी बुरी है. ये पिच पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने के लिए परफेक्ट सरफेस है. कोई स्पिन नहीं,  गेंद बल्ले पर आ रही है, अब तक की सबसे खराब बैटिंग.

205 रन पर सिमट गई इंग्लैंड की टीम 

इंग्लैंड (England) की पहली पारी 205 रन पर सिमट गई. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 55 रन बनाए, उनके अलावा किसी भी दूसरे इंग्लिश बल्लेबाजों ने अर्धशतक नहीं लगाया. अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 4, रविचंद्रन अश्विन (Ravichanran Ashwin) ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट अपने नाम किया.

Trending news