नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. इस सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय टीम ने अंग्रेजों को 157 रनों से मात देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. चौथे टेस्ट में भारत को जीत दिलाने में शार्दुल ठाकुर का रोल बहुत ही अहम रहा. शार्दुल ने थोड़े ही समय में क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम पक्का कर लिया है और वो अब टीम में भी अपनी जगह एकदम पक्की कर चुके हैं. 


शार्दुल का दमदार प्रदर्शन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन कमाल का रहा है. पहली पारी में टीम इंडिया एक समय 150 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच रही थी, लेकिन शार्दुल की ताबड़तोड़ फिफ्टी के दम पर भारत का स्कोर 200 के करीब पहुंच गया. इसके बाद दूसरी पारी में भी शार्दुल ठाकुर ने 60 रन बनाए और ऋषभ पंत के साथ 100 रनों की एक अहम साझेदारी की. ये शार्दुल का ही कमाल था जो दूसरी पारी में भारतीय टीम इंग्लैंड के ऊपर एक बड़ी लीड बनाने में कामयाब रही. इसके अलावा शार्दुल ने जो रूट का विकेट भी झटका. ये इस सीरीज में दूसरा मौका था जब शार्दुल ने रूट को आउट किया. 


इन खिलाड़ियों के लिए बने मुसीबत 


शार्दुल ने अपने तगड़े प्रदर्शन से बड़े-बड़े खिलाड़ियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. जैसा प्रदर्शन अबतक शार्दुल का रहा है उस हिसाब से अब उनकी जगह टीम में एकदम पक्की है. ऐसे में टीम से बड़े-बड़े दिग्गजों का पत्ता अब कट सकता है. इस मामले में सबसे बड़ा नाम हार्दिक पांड्या का आता है. हार्दिक लंबे समय से भारत की टेस्ट टीम से बाहर हैं. दरअसल हार्दिक बल्लेबाजी तो कर सकते हैं, लेकिन उनके पास इस वक्त लंबे स्पैल में गेंदबाजी करने लायक फिटनेस नहीं है. कप्तान विराट कोहली पहले भी साफ कर चुके हैं कि वो सिर्फ बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या को टीम में जगह नहीं देंगे. 


बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जडेजा के साथ दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया जाना था, लेकिन कप्तान कोहली ने अश्विन की जगह शार्दुल को जगह देने का रिस्क लिया. कप्तान का ये फैसला एकदम सही रहा और शार्दुल चौथे मुकाबले में हिट रहे. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भी अश्विन को जगह मिलने की संभावनाएं बहुत ही कम हैं.


2-1 से आगे ही टीम इंडिया


विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम अब सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते बराबरी पर छूटा. लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को करारी मात दी. इसके बाद हेडिंग्ले के तीसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने कमाल की वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया. लेकिन फिर एक बार चौथे मैच में कमाल की वापसी करते हुए टीम इंडिया 157 रनों से मैच जीत गई.  


 


VIDEO-