भारत और न्यूजीलैंड में कौन जीतेगा टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप? ब्रेट ली ने बताया ये नाम
Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड में कौन जीतेगा टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप? ब्रेट ली ने बताया ये नाम

44 साल के ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट मैचों में 310 विकेट लिए हैं. ली ने कहा कि इस न्यूट्रल वेन्यू की पिच सुपर फास्ट नहीं होगी, लेकिन इसमें फास्ट बॉलर्स के लिए काफी कुछ होगा.

Virat Kohli and Kane Williamson

लंदन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि साउथेम्प्टन में स्विंग और सीम गेंदबाजों को हमेशा से मदद मिली है और ऐसे में भारत के साथ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में न्यूजीलैंड को फायदा हो सकता है. ली ने कहा कि जो टीम बेहतर गेंदबाजी करेगी. वही टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीतेगी.

कौन जीतेगा टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप? 

आईसीसी को दिए इंटरव्यू में ब्रेट ली ने कहा, 'मेरी समझ से अगर बल्लेबाजी को लिया जाए तो यह बराबरी का मुकाबला होगा. दोनों के बाद ऐसे कई काबिल बल्लेबाज हैं, जो स्विंग गेंदबाजी को अच्छी तरह खेल सकते हैं लेकिन गेंदबाजी इस मैच में असल अंतर पैदा करेगी. कीवी टीम को फायदा मिल सकता है, क्योंकि साउथेम्प्टन के हालात उनके घर जैसे हैं.'

पिच सुपर फास्ट नहीं होगी

44 साल के ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट मैचों में 310 विकेट लिए हैं. ली ने कहा कि इस न्यूट्रल वेन्यू की पिच सुपर फास्ट नहीं होगी, लेकिन इसमें फास्ट बॉलर्स के लिए काफी कुछ होगा. ली ने आगे कहा, 'मेरी समझ से इस पिच पर बल्लेबाजों को परेशानी नहीं होनी चाहिए, लेकिन अगर अच्छी गेंदबाजी होती है और जो टीम अच्छी गेंदबाजी करेगी, वह अंतर पैदा कर सकेगी.'

ड्यूक बॉल बड़ी चुनौती होगी

ली के मुताबिक ड्यूक बॉल को सम्भाल पाना काफी बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि यह काफी स्विंग करती है. ली ने कहा, 'इंग्लैंड में ड्यूक बॉल काफी स्विंग करती है. ऐसे में उन गेंदबाजों को फायदा मिलेगा, जिनके पास ड्यूक बॉल से गेंदबाजी का अनुभव है और जो इसे स्विंग करा सकते हैं. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को ड्यूक बॉल पसंद आ सकती है.'

फाइनल में आएगा मजा

ली ने डब्ल्यूटीसी फाइनल का समर्थन करते हुए कहा कि इससे क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को प्रोत्साहन मिला है. ली ने कहा, '50 ओवर का वर्ल्ड कप या टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर एक बड़ा पुरस्कार मिलता है, लेकिन टेस्ट मैच के लिए कुछ भी नहीं था. आपको नंबर-1 टेस्ट रैंकिंग मिल सकती है, जिसके अपने मायने हैं लेकिन यह है अब डब्ल्यूटीसी फाइनल के माध्यम से अब यह पता लग जाएगा कि दुनिया में सबसे अच्छी टेस्ट टीम कौन सी है.

Trending news