INDvsNZ: कप्तान कोहली के 200 वें वनडे में जीत दर्ज कर जश्न मनाएगी 'विराट सेना'
Advertisement

INDvsNZ: कप्तान कोहली के 200 वें वनडे में जीत दर्ज कर जश्न मनाएगी 'विराट सेना'

विराट कोहली 200 वनडे मैच खेलने वाले 13वें भारतीय और दुनिया के 72वें खिलाड़ी होंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट का यह 200वां वनडे मैच होगा. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद आत्मविश्वास से भरी टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड को भी वनडे सीरीज में धूल चटाने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच 22 अक्टूबर वनडे मैच की सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला मैच रविवार दोपहर 1.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में कोहली की टीम दो लक्ष्य साथ लेकर चलेगी. पहला, न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करना और दूसरा, आईसीसी की वनडे रैंकिंग में फिर से पहला स्थान हासिल करना.

  1. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट 200वां वनडे मैच खेलेंग
  2. 199 वनडे मैच में 55.13 की औसत 8767 रन बनाए
  3. 200 वनडे मैच खेलने वाले 13वें भारतीय होंगे कोहली

यह भी पढ़ें: Video: कप्तान कोहली का ऐसा रोमांटिक अंदाज आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा

यह मैच टीम इंडिया और कप्तान कोहली के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि विराट का यह 200वां वनडे वनडे मैच होगा. विराट कोहली 200 वनडे मैच खेलने वाले 13वें भारतीय और दुनिया के 72वें खिलाड़ी होंगे. विराट कोहली ने अब तक 199 वनडे मैचों में 55.13 की औसत से ताबड़तोड़ कुल 8767 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में कुल 30 शतक और 45 अर्धशतक पूरे किए हैं.

इसके अलावा टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के साथ ही वनडे रैंकिंग में एक बार फिर से शीर्ष रैंकिंग पर लौटना चाहेगी. इसकी शुरुआत उसे पहले वनडे में जीत के साथ करनी होगी. भारत ने अपनी पिछली सीरीज में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से शिकस्त दी थी और वह उसी जीत की लय को कीवियों के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगा. 

Trending news