नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया दो टेस्ट मैचो की सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेल रही है. पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया है, इसलिए अजिंक्य रहाणे कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इस मैच के तीसरे दिन स्पिनर आर. अश्विन शानदार लय में गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं. मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 


मैदान पर हुई नोकझोंक 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मैच में रविचंद्रन अश्विन शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. तभी उन्हें और ऑनफील्ड अंपायर नितिन मेनन के साथ तीखी नोकझोंक में शामिल होते हुए देखा गया. टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे को बीच बचाव करने आना पड़ा. दरअसल हुआ ऐसा कि अश्विन अंपायर और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज के बीच में आते हुए दिखाई दिए. जब अश्विन गेंद को स्टंप के करीब से फेंक रहे थे, जिससे अश्विन अंपायर और नॉन स्ट्राइकर के पास फॉलो थ्रू में ही पिच क्रास कर रहे थे. ऐसा कई ओवर तक चलता रहा जिससे उनके और अंपायर के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. 



 


भारतीय गेंदबाजों ने कराई मैच में वापसी 


टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मैच में जबर्दस्त वापसी की है. अक्षर पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए हैं. अश्विन और जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया है.  न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लाथम ने 95 रनों की पारी खेली. वहीं विल यंग ने 89 रनों का योगदान दिया. 


पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाए 345 रन 


टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 345 रन का स्कोर बनाया. श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 105 रन बनाए, इसके अलावा शुभमन गिल (52) और रवींद्र जडेजा (50) ने अर्धशतक ठोके. कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने 5 विकेट लिए, काइल जेमीसन को 3 और एजाज पटेल को 2 विकेट हासिल हुए. भारत की स्थिति इस मैच में बेहद शानदार है और ये टीम अब पहला मुकाबला जीतने की सबसे बड़ी दावेदार बन गई है. 


अय्यर ने खेली बड़ी पारी 


भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह खेलने का मौका मिला था, उन्होंने इस मौके को बखूबी भुनाया. अय्यर ने 171  गेंदों पर धमाकेदार 105 रन बनाए हैं. उनकी इस पारी में 2 छक्के और 13 चौके शामिल हैं.