भज्जी को पीटने होटल रूम तक पहुंच गए थे शोएब अख्तर, इस बात ने चिंगारी को आग में भड़काया
topStories1hindi986655

भज्जी को पीटने होटल रूम तक पहुंच गए थे शोएब अख्तर, इस बात ने चिंगारी को आग में भड़काया

शोएब अख्तर ने कहा कि वह हरभजन से नाराज थे और उनसे झगड़ा करने के लिए होटल रूम तक गए थे. दोनों के बीच मैदान पर जमकर बहस हुई थी, जिसके बाद ये विवाद हुआ था. 

भज्जी को पीटने होटल रूम तक पहुंच गए थे शोएब अख्तर, इस बात ने चिंगारी को आग में भड़काया

नई दिल्ली: भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच क्रिकेट के मैदान पर कई बार भिड़ंत देखने को मिली थी, लेकिन एक विवाद ऐसा हुआ जिसकी वजह से शोएब अख्तर भज्जी से लड़ने के लिए उनके होटल के कमरे तक पहुंच गए. शोएब अख्तर ने 'हैलो एप' के साथ बातचीत में इस बात का खुलासा किया था. 


लाइव टीवी

Trending news