IND vs PAK, Under-19 Asia Cup: पाकिस्तान के 19 साल के बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतक ठोका. इसके साथ ही इस युवा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
Trending Photos
Shahzaib Khan smashed Century: पाकिस्तान के 19 साल के बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतक ठोका. शतक के साथ ही इस युवा ने इतिहास भी रचा और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, यह सब अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच में हुआ. बाएं हाथ के युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहजेब खान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चौके-छक्के जमाते हुए रनों का अंबार लगाया. शाहजेब ने शतकीय पारी खेली, जिससे पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही.
पाकिस्तान ने खड़ा किया ये स्कोर
शाहजेब खान के शतक की बदौलत इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए पूरे 50 ओवर खेलकर 281/7 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. शाहजेब के बल्ले से 159 रन की उम्दा पारी देखने की मिली. इनके अलावा ओपनर उस्मान खान ने 60 रन बनाए. मोहम्मद रिआज़ुल्लाह ने 27 रन का योगदान दिया. बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. समर्थ नागराज भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने शाहजेब के विकेट के साथ तीन सफलताएं हासिल कीं. आयुष म्हात्रे को 2 और युधाजित गुहा-किरण चोरमले 1-1 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
शाहजेब की अद्भुत बैटिंग
उस्मान खान के साथ ओपनिंग करने आए युवा शाहजेब खान की बैटिंग के आगे भारतीय बॉलर्स के सारे प्लान धरे रह गए. पहले विकेट के लिए शाहजेब-उस्मान के बीच 160 रन की विशाल पार्टनरशिप हुई. जिससे पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत मिली. हालांकि, उस्मान के आउट होने के बाद भी शाहजेब का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने शतक जमाया. हालांकि, भारतीय पेसर समर्थ नागराज ने उनका विकेट लिया, लेकिन तब तक शाहजेब अपना काम कर चुके थे.
Shahzaib Khan showcased a batting masterclass, hitting a well-paced century for his team!#ACC #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/6d58iDOHkj
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) November 30, 2024
चौके-छक्के और रनों का अंबार
शाहजेब ने मैच में 147 गेंदों का सामना किया और चौके-छक्के भी बरसाए. 159 रन की अपनी मैराथन पारी में इस बल्लेबाज ने 5 चौके और 10 छक्के ठोके. 100 से ऊपर के स्ट्राइक रेट के साथ बैटिंग करते हुए शाहजेब ने यह रन बनाए. उनकी यह पारी भारत के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप में खेली गई यादगार पारियों में दर्ज हो गई. शाहजेब ने इस पारी के साथ ही इतिहास भी रचा. वह कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब हो गए, जो अब तक किसी पाकिस्तानी ने नहीं किया.
भारत के खिलाफ रचा इतिहास
शाहजेब की 147 गेंदों पर 159 रन की पारी भारत की अंडर-19 टीम के खिलाफ अब तक का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. शाहजेब ने हमवतन समी असलम के 2012 में 124 गेंदों पर बनाए गए 134 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. वह भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाफ यादगार शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं. इसमें 2009 में दक्षिण अफ्रीका के लिए कोलिन एकरमैन की 113 गेंदों पर नाबाद 129 रन की पारी, 2002 में इंग्लैंड के लिए कदीर अली की 122 गेंदों पर बनाए 125 रन शामिल हैं.
भारत अंडर 19 टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर
शाहजेब खान (पाकिस्तान): 147 गेंदों पर 159 रन (2024)
सामी असलम (पाकिस्तान): 124 गेंदों पर 134 रन (2012)
कोलिन एकरमैन (दक्षिण अफ्रीका): 113 गेंदों पर 129* रन (2009)
कदीर अली (इंग्लैंड): 122 गेंदों पर 125 रन (2002)
छक्कों का भी बनाया रिकॉर्ड
शाहजेब ने अपनी अविश्वसनीय पारी में 10 छक्के लगाए, जिससे वह यूथ वनडे में पाकिस्तान के अंडर-19 बल्लेबाज के रूप में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन है. उन्होंने कामरान गुलाम को इस मामले में पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 7 छक्कों लगाए थे.