India vs South Africa: भारत दौरे पर डू प्लेसिस बने रहेंगे टेस्ट टीम के कप्तान
Advertisement
trendingNow1559736

India vs South Africa: भारत दौरे पर डू प्लेसिस बने रहेंगे टेस्ट टीम के कप्तान

दक्षिण अफ्रीका की टीम अगले महीने भारत दौरे पर आएगी. 

फाफ डू प्लेसिस की फाइल फोटो.

जोहानसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस आगामी भारत दौरे पर भी टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के कार्यकारी निदेशक कौरी वॉन जिल ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. दक्षिण अफ्रीका की टीम का आईसीसी विश्व कप में खराब प्रदर्शन रहा था. वह ना सिर्फ सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी, बल्कि शुरुआती कुछ मैचों के बाद ही खिताबी रेस से बाहर हो गई थी. 

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, वॉन जिल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डू प्लेसिस भारत दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज में भी टीम के कप्तान बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि सीमित ओवरों के प्रारूप में किसी और को कप्तानी सौंपी जा सकती है. जिल ने कहा, ‘फाफ टेस्ट टीम के कप्तान होंगे. लेकिन हमें भविष्य की तरफ देखना होगा और 2023 की योजना पर काम करना होगा.’ 

दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला टी20 मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में होगा. जबकि टेस्ट सीरीज दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में शुरू होगी. 

 

Trending news