भारत ने ICC टेस्ट चैंपियनशिप में लगाया ‘दोहरा शतक’, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
Advertisement

भारत ने ICC टेस्ट चैंपियनशिप में लगाया ‘दोहरा शतक’, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

India vs South Africa: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में पारी और 137 रन से हराया. उसने सीरीज में 2-0 की बढ़त भी ले ली है. 

भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने सभी मैच जीते हैं. (फोटो: ANI)

नई दिल्ली: भारत ने दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) से टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) में भी ‘दोहरा शतक’ लगा दिया है. चैंपियनशिप में उसके सबसे अधिक 200 अंक हो गए हैं. भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में 200 अंक हासिल करने वाली पहली टीम भी है. बाकी टीमें 100 अंक भी नहीं पहुंच पाई हैं. 

मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम (Team India) ने सीरीज के पहले दोनों मैच जीत लिए हैं. इससे उसे कुल 80 अंक मिले. भारत को इससे पहले वेस्टइंडीज से सीरीज जीतने पर 120 अंक मिले थे. इस तरह उसके कुल 200 अंक हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें: INDvsSA: भारत की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत, सीरीज भी जीती, ये रहे 5 हीरो

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC Test Championship) में कुल नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत ने इस चैंपियनशिप में अब तक चार मैच खेले हैं और चारों में ही जीत दर्ज की है. दक्षिण अफ्रीका को अभी इस चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में खाता खोलना बाकी है. वह चैंपियनशिप में अपने दोनों मैच हार चुका है.

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC Test Championship) में अब तक सबसे अधिक मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने खेले हैं. इन दोनों टीमों ने पांच-पांच टेस्ट मैच खेले हैं. इनके बाद भारत ने चार मैच खेले हैं. दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने दो-दो मैच खेल चुके हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश को चैंपियनशिप में अभी पहला मैच खेलना है. 

यह भी देखें: VIDEO: ऋद्धिमान साहा ने लपका अद्भुत कैच, सोशल मीडिया ने कहा- ‘सुपरमैन’
 
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक मैच खेलने के बावजूद चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में टॉप-3 में शामिल भी नहीं हैं. भारत 200 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर है. न्यूजीलैंड और श्रीलंका 60-60 अंक के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. इनके बाद ऑस्ट्रेलिया (56) और इंग्लैंड (56) हैं. दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को अभी एक भी अंक नहीं मिला है. 

Trending news