श्रीलंका से सीरीज हार गया भारत, लेकिन टीम इंडिया पर इंजमाम उल हक के इस कमेंट ने जीता दिल
Advertisement

श्रीलंका से सीरीज हार गया भारत, लेकिन टीम इंडिया पर इंजमाम उल हक के इस कमेंट ने जीता दिल

India vs Sri Lanka T20: श्रीलंका ने तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ मेजबान टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम को 2-1 से हराया था.

India vs Sri Lanka T20

कोलंबो: भारत को श्रीलंका के हाथों तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. पहले टी-20 मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी, जिसके बाद दूसरे टी-20 मैच को जीतकर श्रीलंका ने टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए गुरुवार को आखिरी टी-20 मैच हर हाल में जीतना था, लेकिन भारत के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. 

  1. इंजमाम ने टीम इंडिया पर किया कमेंट
  2. टीम इंडिया के पास खिलाड़ियों की कमी थी 
  3. भुवनेश्वर कुमार ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की

इंजमाम ने टीम इंडिया पर किया कमेंट

तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत को 81 रनों पर सीमित करने के बाद मेजबानों ने जीत के लिए जरूरी रन 14.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिए. टीम इंडिया को शर्मनाक हार मिली, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के टीम इंडिया पर किए गए कमेंट ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. 

टीम इंडिया के पास खिलाड़ियों की कमी थी 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'भारतीय टीम कोरोना से जूझ रही थी. क्रुणाल पांड्या के अलावा 8 खिलाड़ी मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे. उनके पास मैच छोड़ने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने मैच खेला. यह दिखाता है कि इस टीम को हार का डर नहीं है.'

भुवनेश्वर कुमार ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की

इंजमाम उल हक ने कहा, 'अगर आप हार से नहीं डरते हैं, तो जीत खुद चल कर आपके पास आती है. उन्होंने उन खिलाड़ियों पर भरोसा किया जो उनके पास मौजूद थे. भुवनेश्वर कुमार ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की, क्योंकि टीम में 5 बल्लेबाज ही मौजूद थे.'

यह बहादुरी का फैसला था

इंजमाम ने कहा, 'टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और श्रीलंका को कड़ी टक्कर दी. मैं इसका क्रेडिट राहुल द्रविड़ को देना चाहूंगा. हार और जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन मैं कहूंगा कि खिलाड़ियों की कमी होने के बाद भी मैच खेलना एक बहादुरी का फैसला था.'

टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार 

बता दें कि श्रीलंका ने तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ मेजबान टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम को 2-1 से हराया था. मेजबानों ने उस हार का हिसाब बराबर कर लिया. भारत ने पहले मैच 38 रनों से जीतकर 1-0 की लीड ली थी, लेकिन मेजबान टीम ने दूसरा मैच चार विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली थी. तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत को 81 रनों पर सीमित करने के बाद मेजबानों ने जीत के लिए जरूरी रन 14.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिए.

VIDEO

Trending news