दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का यह पहला टेस्ट मैच है.
Trending Photos
एंटिगा: वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) ने यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC Test Championship) के तहत भारत का यह पहला टेस्ट मैच है. मेजबान वेस्टइंडीज के लिए शमर ब्रुक्स अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. मेजबान टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है.
भारतीय टीम ने लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. दोनों पारी की शुरुआत करेंगे. रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और उमेश यादव इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.
Rohit Sharma
Ravichandran Ashwin
Hanuma Vihari
Ravindra JadejaThoughts, India fans?
FULL INDIA TEAM https://t.co/egvDo7fncD pic.twitter.com/xSfheI6DCm
— ICC (@ICC) August 22, 2019
बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई थी. स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर एक बार फिर से मैदान का निरीक्षण किया गया. इसके बाद मैदान खेलने लायक मिला तो 10 मिनट बाद यानी 9.30 बजे टॉस फेंका गया. वेस्टइंडीज और भारत (India vs West Indies) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का यह पहला टेस्ट मैच है.
West Indies win the toss and they will bowl first in the opening Test of their series against India.
Shamarh Brooks will debut for the home side.
FOLLOW ⬇️ https://t.co/egvDo7fncD pic.twitter.com/QxHasfSQMa
— ICC (@ICC) August 22, 2019
इससे पहले, भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से और तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से जीती थी.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 71 साल में 96 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से विंडीज ने 30 और भारत ने 20 मैच जीते हैं. बाकी 46 मैच ड्रॉ रहे हैं. ओवरऑल रिकॉर्ड में कैरीबियाई टीम का पलड़ा भारी है. दूसरी ओर, भारतीय टीम वेस्टइंडीज से 17 साल से एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है.
प्लेइंग इलेवन:-
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटिमर, रोस्टन चेस, शमर ब्रूक्स, जेसन होल्डर (कैप्टन) मिगुएल कमिंस, केमार रोच, शैनन गेब्रियल.
भारत: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.