INDvsWI 2nd ODI: विराट कोहली ने जड़ा 42वां शतक, इस रिकॉर्ड में गांगुली को भी पछाड़ा
Advertisement

INDvsWI 2nd ODI: विराट कोहली ने जड़ा 42वां शतक, इस रिकॉर्ड में गांगुली को भी पछाड़ा

कप्तान कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 125 गेंदों में 120 रनों की पारी खेली.

(फोटो: IANS)

नई दिल्ली:  वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर का 42वां शतक पूरा किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के इस सलामी बल्लेबाज ने 120 रनों की पारी खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट के कई और रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.

30 वर्षीय कप्तान कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मैच में 78 रन बनाते ही गांगुली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने 125 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्के के सहारे 120 रन की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 8वां और करियर का 42वां शतक पूरा किया.

कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ 2000 रन भी पूरे हो गए हैं और वह ऐसा करने वाले दुनिया के एकलौते खिलाड़ी बन गए हैं.

दरअसल, गांगुली ने अपने करियर की 311 एकदिवसीय मैचों की 300 पारियों में 11363 रन बनाए जबकि कोहली ने 238वें वनडे मैच की 229वीं पारी में ही 11406 रन बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.

कोहली से आगे अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ही, जिन्होंने 463 मैचों की 451 पारियों में 18426 रन बनाए हैं. कोहली अगर इस तरह बल्लेबाजी करना जारी रखते हैं तो वह एक दिन जरूर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

इस सूची में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा (14234 रन) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 13704 रनों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं.

INDvsWI: कोहली का नया कमाल, तोड़ डाला जावेद मियांदाद का 26 साल पुराना रिकॉर्ड
कोहली ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मियांदाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 1930 रन बनाए थे और अब कोहल के विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन हो गए हैं. कोहली ने रविवार को क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में अपनी पारी मे 19 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की.
 

Trending news