INDvsWI: चेन्नई वनडे में टीम इंडिया की हार, गेंदबाजों का लचर प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1610218

INDvsWI: चेन्नई वनडे में टीम इंडिया की हार, गेंदबाजों का लचर प्रदर्शन

India vs West Indies: वेस्टइंडीज ने हेटमायर और होप के शतक के दम पर टीम  इंडिया के पहले वनडे में 8 विकेट से हराया. 

चेन्नई में हेटमायर और होप दोनों ने ही शानदार शतक लगाए.  (फोटो: ANI)

चेन्नई: मेजबान भारत और वेस्टइंडीज (Inida vs West Indies) की क्रिकेट टीमों के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम 288 का टारगेट 13 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. इस मैच में वेस्टइंडीज टीम के लिए शिमरोन हेटमायर और शाई होप ने शानदार शतक लगाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 218 रन की शानदार साझेदारी की और टीम इंडिया के गेंदबाजों को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया. 

हेटमायर ने ली भारतीय गेंदबाजो ंकी खबर
हेटमायर ने 139 रन बनाए तो वहीं शाई होप ने नाबाद 102 रन की पारी खेली. निकोलस पूरन ने 23 गेंदों में 29 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए दीपक चाहर  और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया. वहीं शिवम दुबे ने 7.5 ओवर में सबसे  ज्यादा 68 रन लुटाए. 

मोहम्मद शमी ने किया हेटमायर को आउट
39वें ओवर में मोहम्मद शमी ने हेटमार को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया. हेटमायर ने 106 गेंदों में 139 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 1 1चौके और सात छक्के लगाए. वेस्टइंडीज: 230/2 (39 ओवर)

हेटमायर की सेंचुरी
हेटमायर ने 33वें ओवर में अपने सेंचुरी की. हेटमायर ने इस पूरी करने में 85 गेंदों का सामना किया यह हेटमायर के करियर की 5वीं फिफ्टी पूरी की. हेटमायर- 101 रन, शाई होप- 58 रन वेस्टइंडीज: 178/1 (33 ओवर)

हेटमायर के बाद होप की फिफ्टी
वेस्टइंडीज के लिए हेटमायर और शाई होप की जोड़ी ने दो खास काम किए . विकेट बचाए और रनरेट 5.5 के पास रखा. हेटमायर जहां तेज खेले वहीं होप ने धीमी पारी खेली लेकिन 30 ओवर तक उन्होंने अपनी फिफ्टी लगा दी. हेटमायर- 96 रन, शाई होप- 50 रन वेस्टइंडीज: 161/1 (30 ओवर)

fallback

हेटमायर ने किया कांटे का मुकाबला
फिफ्टी पूरी करने के बाद हेटमायर ने भी रन गति में कमी नहीं आने दी और बड़े शॉट्स लगाना जारी रखा. 25 ओवर तक उन्होंने टीम का रनरेट 5.44 तक बनाए रखा. हेटमायर- 82 रन, शाई होप- 39 रन वेस्टइंडीज: 136/1 (25 ओवर)

हेटमायर की शानदार फिफ्टी
15 ओवर के बाद हेटमायर ने रन बनाना जारी रखा और 21वें ओवर में 49 गेंदो में ही अपनी फिफ्टी पूरी की. इस दौरान हेटमायर ने पांच चौके और एक छक्का लगाया. हेटमायर- 50 रन, शाई होप- 33 रन वेस्टइंडीज: 97/1 (21 ओवर)

हेटमायर ने बढ़ाई रनगति
10 ओवर के बाद हेटमायर ने तेजी से रन बनाए. उन्होंने 13वें ओवर में केदार को दो चौके लगाए. अगले ओवर में कुलदीप को छक्का लगाया. 15 ओवर खत्म होने तक टीम का रनरेट 5.26 कर दिया जो 10 ओवर तक 4.09 था.. हेटमायर- 43 रन, शाई होप- 23 रन वेस्टइंडीज: 79/1 (15 ओवर)

10 ओवर तक होप हेटमायर ने संभाली पारी
पहला विकेट गिरने के बाद शिमरोन हेटमायर ने रन बनाने में देर नहीं लगाई. 6वें ओवर में हेटमायर ने शमीै को दो चौके लगाए और उसके अगले ओवर में होप ने चाहर को एक चौका लगा दिया. हालांकि दोनों ही बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था. लेकिन  हेटमायर और होप ने अपने विकेट बचाए रखे. 10 ओवर तक हेटमायर ने 18 रन, और होप ने 9 रन बना लिए थे. वेस्टइंडीज: 36/1 (10 ओवर)

fallback

दीपक चाहर ने दिलाई भारत को पहली सफलता
विंडीज की सलामी जोड़ी की शुरुआत संभल कर की, लेकिन 5वें ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर सुनील एंब्रीस आउट हो गए.  उस समय तक शाई होप खाता भी नहीं खोल सके थे. सुनील ने 9 गेंदों में 8 रन बनाए. वेस्टइंडीज: 12/1 (5 ओवर)

fallback

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. भारत ने पहले बैटिंग की. उसने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 287 रन बनाए. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 71 और श्रेयस अय्यर ने 70 रन बनाए. विंडीज की ओर से शेल्डन कॉट्रेल, कीमो पॉल और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए. 

भारत ने बनाए 287/8 रन
भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 287 रन का मजबूत स्कोर बनाया है. उसकी ओर से ऋषभ पंत ने 71 और श्रेयस अय्यर ने 70 रन बनाए. केदार जाधव ने भी 40 रन की बेहतरीन पारी खेली. रोहित शर्मा 36, रवींद्र जडेजा 21, शिवम दुबे नौ, केएल राहुल छह और विराट कोहली चार रन बनाकर आउट हुए. दीपक चाहर सात रन बनाकर नाबाद रहे. विंडीज की ओर से शेल्डन कॉट्रेल, कीमो पॉल और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए. भारत: 287/8 (50 ओवर)

शिवम दुबे भी आउट 
शिवम दुबे आखिरी ओवर में बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में लॉन्गऑन में कैच दे बैठे. उन्हें कीमो पॉल की गेंद पर जेसन होल्डर ने लपका. उन्होंने छह गेंद पर नौ रन बनाए. भारत: 282/8 (49.3 ओवर)

यह भी पढ़ें: INDvsWI ODI: ऋषभ पंत के ‘अच्छे दिन’ आए, डेब्यू करने के 14 महीने बाद लगाई पहली फिफ्टी

जाधव-जडेजा लगातार गेंदों पर आउट 
केदार जाधव और रवींद्र जडेजा लगातार गेंदों में आउट हो गए हैं. इससे भारत का स्कोर पांच विकेट पर 269 रन से सात विकेट पर 269 रन हो गया है. कीमो पॉल के इस ओवर की तीसरी गेंद पर जाधव को कीरोन पोलार्ड ने लॉन्ग ऑन में लपका. अगली गेंद पर जडेजा रन आउट हो गए. जाधव ने 35 गेंद में 40 और जडेजा ने 21 गेंद में 21 रन बनाए. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. भारत: 269/7 (47.4 ओवर)

जाधव-जडेजा ने भारत को 250/5 भारत को पांचवां झटका, पंत आउट 
केदार जाधव और रवींद्र जडेजा ने अच्छी बैटिंग करते हुए भारत को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे हैं. इन दोनों की बैटिंग की बदौलत भारत ने 45 ओवर में पांच विकेट पर 250 रन बना लिए हैं. केदार जाधव 30 और रवींद्र जडेजा 13 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत: 240/5 (45 ओवर)

भारत को पांचवां झटका, पंत आउट 
भारत को मैच में पांचवां झटका लग गया है. श्रेयस अय्यर के बाद ऋषभ पंत भी फिफ्टी बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 69 गेंद पर 71 रन बनाए, जिसमें सात चौके व एक छक्का शामिल है. अब क्रीज पर केदार जाधव और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं. शिवम दुबे का आना भी बाकी है. भारत: 210/5 (39.4 ओवर)

यह भी पढ़ें: एबी डिविलियर्स कर सकते हैं संन्यास से वापसी, दक्षिण अफ्रीकी कोच ने दिए संकेत

भारत को चौथा झटका, अय्यर आउट 
भारत को मैच में चौथा झटका लग गया है. श्रेयस अय्यर 70 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 88 गेंदों में पांच चौकों व एक छक्के की मदद से यह पारी खेली. अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की. भारत: 194/4 (36.4 ओवर) 

ऋषभ पंत की पहली फिफ्टी
लगातार दबाव में चल रहे ऋषभ पंत के लिए यह मैच अच्छा साबित हो रहा है. उन्होंने इस मैच में अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. यह उनके वनडे करियर की पहली फिफ्टी है. भारत: 161/3 (32.3 ओवर) 

श्रेयस अय्यर की फिफ्टी 
चौथे नंबर पर भारत की खोज साबित हो रहे श्रेयस अय्यर ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. उन्होंने 70 गेंद पर चार चौकों की मदद से यह आंकड़ा छुआ. यह वनडे क्रिकेट में उनकी पांचवीं फिफ्टी है. भारत: 152/3 (31.3 ओवर) 

विकेट गिरते रहे, रन बढ़ते रहे 
भारत ने पहले 10 ओवर में दो विकेट खोकर 33 रन बनाए. इसके बाद 11वें से 20वें ओवर 50 रन बनाए और स्कोर 83/3 पहुंचा दिया. भारत ने अगले 10 ओवर में 54 रन बना लिए हैं. उसने इस दौरान एक भी विकेट नहीं गंवाया. इस तरह भारत की पारी का यह हिस्सा सबसे बढ़िया रहा है. भारत: 137/3 (30 ओवर) 

अय्यर-पंत ने संभाला
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने भारतीय टीम को शुरुआती झटकों से काफी हद तक उबार लिया है. इन दोनों ने 57 रन की साझेदारी कर ली है. इन दोनों की साझेदारी की बदौलत भारत का स्कोर 30 ओवर में 137/3 पहुंच गया है. अय्यर 47 और पंत 34 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत: 137/3 (30 ओवर) 

भारत ने 25 ओवर में 104 रन बनाए 
भारत की आधी पारी पूरी हो गई है. भारत ने इस दौरान यानी पहले 25 ओवर में तीन विकेट पर 104 रन बनाए हैं. श्रेयस अध्यर 38 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत: 104/3 (25 ओवर) 

भारत के 100 रन पूरे
भारत ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. उसके इसके लिए 24.3 ओवर बैटिंग करनी पड़ी. भारत ने इस स्कोर तक पहुंचने से पहले ही केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट गंवा दिए हैं. श्रेयस अय्यर 38 और ऋषभ पंत 8 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत: 100/3 (24.3 ओवर) 

रोहित शर्मा भी आउट 
केएल राहुल और विराट कोहली के आउट होने के बाद ओपनर रोहित शर्मा से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वे भी लंबी पारी नहीं खेल सके. वे 56 गेंद पर 36 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर पोलार्ड द्वारा पलके गए. उन्होंने आउट होने से पहले श्रेयस अय्यर के साथ 55 रन की साझेदारी की. भारत: 80/3 (18.1 ओवर) 

रोहित-अय्यर ने संभाला 
ओपनर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर टीम को शुरुआती झटकों से उबारने में लगे हैं. उन्हें इसमें थोड़ी कामयाबी मिली भी है. इन दोनों ने 11वें से 15वें ओवर के बीच 35 रन की साझेदारी कर टीम को 68/2 के स्कोर तक पहुंचा दिया है. रोहित 31 और अय्यर 19 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत ने पहले 10 ओवर में दो विकेट खोकर 33 रन बनाए. फिर अगले पांच ओवर में बिना विकेट खोए 35 रन बनाए. विंडीज के शेल्डन कॉट्रेल ने अपने पांच में से तीन ओवर मेडन फेंके और दो विकेट भी लिए. भारत: 68/2 (15 ओवर) 

भारत की खराब शुरुआत 
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है. उसने 10 ओवर के भीतर ही अपने दो विकेट गंवा दिए हैं. केएल राहुल छह और विराट कोहली चार रन बनाकर आउट हो चुके हैं. दोनों ही विकेट शेल्डन कॉट्रेल ने झटके. कॉट्रेल ने अपने पहले दो ओवर मेडन भी फेंके. रोहित शर्मा 35 गेंदों का सामना कर 20 रन बनाकर डटे हुए हैं. श्रेयस अय्यर ने अभी खाता नहीं खोला है. भारत: 33/2 (10 ओवर) 

विराट कोहली भी आउट
केएल राहुल के बाद विराट कोहली भी आउट हो गए हैं. उन्हें शेल्डन कॉट्रेल ने स्लोवर गेंद पर बोल्ड किया. कोहली ने चार गेंद का सामना किया और इतने ही रन बनाए. भारत: 25/2 (6.6 ओवर) 

भारत को पहला झटका
वेस्टइंडीज ने मैच में पहला विकेट ले लिया है. उसने केएल राहुल को पैवेलियन लौटा दिया है. राहुल को शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर शिमरॉन हेटमायर ने कैच किया. राहुल ने 15 गेंद  पर छह रन बनाए. भारत: 21/1 (6.2 ओवर) 

भारत की धीमी शुरुआत 
भारत ने धीमी शुरुआत की है. उसने शुरुआती पांच ओवर में 17 रन बनाए हैं. अच्छी बात यह है कि उसने एक भी विकेट नहीं गंवाया है. रोहित शर्मा 18 गेंद पर 10 और केएल राहुल 12 गेंद पर पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. शेल्डन कॉट्रेल ने अपने पहले दो ओवर मेडन फेंके. भारत: 17/0 (5 ओवर) 

रन आउट होते-होते बचे राहुल 
केएल राहुल पहले ही ओवर में रन आउट होते-होते बच गए हैं. रोहित शर्मा ने कॉट्रेल की गेंद को कवर पर खेला. वे रन के लिए भागे और फिर मना कर दिया. केएल राहुल तब तक आधी क्रीज पर पहुंच चुके थे. हालांकि वे खुशकिस्मत रहे कि कैरेबियाई फील्डर का थ्रो विकेट पर नहीं लगा. अगर थ्रो विकेट पर लगता तो राहुल रन आउट हो जाते. 

रोहित-राहुल की जोड़ी उतरी 
मैच शुरू हो गया है. उम्मीद के मुताबिक रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे हैं. विंडीज ने पहला ओवर शेल्डन कॉट्रेल को सौंपा है. भारत की ओर से पहली गेंद का सामना रोहित ने किया. 

टीमें इस प्रकार हैं: 
भारत (प्लेइंग XI):
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी.  

वेस्टइंडीज (प्लेइंग XI): कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, सुनील अंबरीश, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल, हेडन वॉल्स जूनियर.

यह भी पढ़ें: SA vs ENG: दुनिया का सबसे सफल विकेटकीपर बना दक्षिण अफ्रीकी टीम का कोच

कोहली टॉस हारकर भी खुश
टॉस हारने के बावजूद विराट कोहली खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि वे पहले बैटिंग करके बहुत खुश हैं. यह पिच बाद में धीमी हो जाएगी.

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस 
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में टॉस जीत लिया है. उसने पहले फील्डिंग का निर्णय लिया है. 

पिच रिपोर्ट: 
मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. पिछले कई सालों से यहां की पिच स्पिनरों मददगार रही है. इस मैच में भी स्पिनर निर्णायक साबित हो सकते हैं. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के मुताबिक इस पिच पर 270 रन अच्छा स्कोर साबित हो सकता है. 

इनमें से चुनी जाएंगी दोनों टीमें: 
भारत:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल,  मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर. 

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीमो पॉल, खैरी पियरे, निकोलस पूरन, रोमेरियो शेफर्ड, हेडन वॉल्स जूनियर.

62-62 जीत, फिर भी मुकाबला टाई
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 130 वनडे मैच हुए हैं. दोनों ही टीमों ने इनमें से 62-62 मैच जीते हैं. दो मैच टाई रहे हैं और बाकी चार मुकाबले बेनतीजा रहे. यानी, अब तक दोनों टीमों का मुकाबला बराबरी का रहा है.

वनडे सीरीज आज से 
भारत और विंडीज के बीच वनडे सीरीज रविवार (15 दिसंबर) से शुरू हो रही है. पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इससे पहले टी20 सीरीज खेली गई, जिसे भारत ने 2-1 से जीता है. भारतीय टीम जीत का सिलसिला आगे बढ़ाना चाहेगी. दूसरी ओर, वेस्टइंडीज के पास बदला लेने का मौका है.

Trending news