रवि शास्त्री ने लिखा- जूस का वक्त हो गया है, फैंस बोले- 'सीधे बोलो कि दारू चाहिए'
टेस्ट मैच के बाद रवि शास्त्री ने फोटो शेयर किया तो उनको ट्रोल किया जाने लगा.
Trending Photos

नई दिल्ली: प्रशासकों की समिति (CAC) ने मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को अपने पद पर बरकरार रखा है. उनका यह पद 2021 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक कायम रहेगा. भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल पांच सितंबर से अस्तित्व में आएगा. शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया अपने वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार सफल प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच को उनकी पर्सनल लाइफ की वजह से ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, एंटीगा टेस्ट मैच में टीम की जीत से उत्साहित रवि शास्त्री खिलाड़ियों के साथ मौज-मस्ती के लिए 'कोको-बे' रिसॉर्ट पहुंचे थे. शास्त्री ने अपने आनंद के पलों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ''काफी गर्मी है. अब जूस पीने का वक्त हो गया. कोको-बे शियर रॉक्स काफी खूबसूरत है, एंटीगुआ.''
Hot hot hot. Time for some juice. Coco Bay Sheer Rocks Beautiful. Antigua pic.twitter.com/kMLuLwDTi7
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) August 26, 2019
इसको लेकर ट्विटर यूजर्स ने शास्त्री को ट्रोल करने लगे. एक शख्स ने लिखा, ''क्यों मजाक कर रहे हो अंकल, आप और जूस...बीयर पीयो चलो'' इसके अलावा एक यूजर ने फोटो पर कमेंट में लिखा, ''इतना घुमा-फिरा क्यों रहे हो, सीधे बोले दारू चाहिए.''
goga main hu mark idhar hai pic.twitter.com/sNAtcVx37U
— Dr.Neha (@thewittydoctor) August 27, 2019
Kyu majaak kar rahe ho uncle aap aur juice beer pio chlo
— Mehul (@Kohlis_lawyer) August 26, 2019
Itna ghuma fira kyu rhe ho seedhe bolo daaru chahiye
— Somendra (@i_am_Shivam___) August 26, 2019
एक ट्विटर यूजर ने शास्त्री की फिटनेस को लेकर लिखा, ''सांस रोक रखा है न भाई.'' एक अन्य यूजर ने उनका मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'अपनी फिटनेस के साथ ही पेट कम करने पर ध्यान लगाओ, आप भारतीय टीम के कोच हैं, किसी गली टीम के नहीं.'
zyada juice mat pi yede.. dekh raha apne paet ki haalat.. pic.twitter.com/OTfvUuN9gf
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) August 27, 2019
I go for whiskey pic.twitter.com/Su73EQAjlE
— Bhrustrated (@AnupamUncl) August 26, 2019
Kabhi kabhi hi to number aata h juice ka... occasionally ...
— Arvind Dangi (@IamARdangi) August 26, 2019
VIDEO: रवि शास्त्री को कोच चुने जाने पर उखड़े क्रिकेट फैंस, गुस्से में डाल रहे ऐसे ट्वीट
बतौर कोच शास्त्री को भले ही टीम इंडिया की फिर से कमान मिल गई हो, लेकिन क्रिकेट यह फैसला प्रशंसकों के गले नहीं उतर रहा है. प्रशंसकों का मानना है कि इस पद के लिए आस्ट्रेलिया के टॉम मूडी और न्यूजीलैंड के माइक हेसन उपयुक्त विकल्प थे. अब नाराजगी जाहिर करते हुए टीम इंडिया के प्रशंसक ट्विटर, फेसबुक समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तरह-तरह से अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
More Stories