INDvsWI: विंडीज के कोच की हुंकार- पोलार्ड-नरेन की वापसी से बढ़ी ताकत, देंगे कड़ी टक्कर
Advertisement
trendingNow1557897

INDvsWI: विंडीज के कोच की हुंकार- पोलार्ड-नरेन की वापसी से बढ़ी ताकत, देंगे कड़ी टक्कर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शनिवार (3 अगस्त) को खेला जाएगा. यह मैच अमेरिका के लॉडरहिल में होगा. 

कीरोन पोलार्ड का चयन विश्व कप की टीम में नहीं हुआ था. (फोटो: Reuters)
कीरोन पोलार्ड का चयन विश्व कप की टीम में नहीं हुआ था. (फोटो: Reuters)

फ्लोरिडा: अनुभवी कीरेन पोलार्ड (Kieron Pollard) और सुनील नरेन (Sunil Narine) के वेस्टइंडीज टी20 टीम में लौटने से कोच फ्लॉयड रीफर काफी उत्साहित हैं. कोच फ्लॉयड रीफर (Floyd Reifer) को उम्मीद हैं कि ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ (India vs West Indies) तीन मैचों की टी20 सीरीज में विस्फोटक प्रदर्शन करेंगे. सीरीज का पहला मैच शनिवार (3 अगस्त) को खेला जाएगा. यह मैच अमेरिका के लॉडरहिल में होगा. 

कोच फ्लॉयड रीफर ने क्रिकेट वेस्टइंडीज की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, ‘टीम युवा है और मुझे युवा तथा अनुभवी टीमों का मिश्रण पसंद है. हमारे पास एक अच्छी मिक्स्ड टीम है. फ्लोरिडा में होने वाले मैचों को लेकर हम उत्साहित हैं. यह काफी रोमांचक सप्ताह होना चाहिए.’

उन्होंने कहा कि पोलार्ड और नरेन के लौटने से टीम को फायदा मिलेगा. कोच ने कहा, ‘हमारे पास पोलार्ड और नरेन जैसे खिलाड़ी हैं. इसके अलावा कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट के भी टीम में लौटने से टीम को फायदा होगा, जिनके पास काफी अनुभव है.’ रीफर ने पिछले साल भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण करने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर खेरी पियरे और रिजर्व विकेटकीपर एंथनी ब्रैम्बल की भी तारीफ की. 

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास युवा खेरी पियरे हैं जोकि एक बहुत अच्छे स्पिनर हैं. उन्होंने पिछले साल भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी. वह एक अच्छे फील्डर भी हैं. ब्रैम्बल कुछ समय प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेले हैं और उन्होंने गुयाना के लिए कुछ बहुत अच्छी पारियां खेली हैं. आप देख सकते हैं कि वे मैदान में उतरने और शानदार प्रदर्शन करने के लिए कितना उत्सुक हैं.’

Trending news

;