26 साल के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल का 140 किलो वजन और कद 6.5 फीट है.
Trending Photos
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. दो मैचों की इस सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज के अंतरिम चयन समिति ने कुल 13 खिलाड़ियों की टीम चुनी है. विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को टीम में जगह नहीं दी गई है जबकि स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) को पहली बार टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज और बल्लेबाज कॉर्नवाल इंडिया के खिलाफ से पहली बार इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे. अभी तक यह क्रिकेटर घरेलू मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहा था.
BREAKING: West Indies release squad for Test v India in Antigua & Jamaica! #WIRally #MenInMaroon #ItsOurGame
Squad details below!
https://t.co/IYOskTKQX6 pic.twitter.com/lx9gV9Y6rO— Windies Cricket (@windiescricket) August 9, 2019
26 साल के रहकीम कॉर्नवाल अपनी कद-काठी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं. 6 फीट 6 इंच लंबे और 140 किलोग्राम वजनी हैं. रहकीम पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ एक अभ्यास मैच में नजर आए थे, तभी से उनको खासतौर पर ताकतवर क्रिकेटर माना गया.
करियर पर उठे सवाल
वेस्ट इंडीज के एंटीगुआ में रहने वाले रहकीम भारी-भरकम शरीर के चलते लंबे-लंबे शॉट मारते हैं, लेकिन चिंता यह जताई जा रही है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में चुस्त-दुरुस्त खिलाड़ियों के आगे शायद ही वह सफल हो पाएं. हालांकि, चयन बोर्ड कॉर्नवाल को फिट बनाने के लिए तरह-तरह के कदम उठा रहा है.
140KG वजन बना रोड़ा
55 फर्स्ट क्लास मैचों में 24.43 की औसत से 2224 रन बनाने वाले रहकीम के करियर में उनका भारी-भरकम शरीर रोड़ा बना हुआ था. मगर घरेलू मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से उनको इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट टीम में जगह दे दी गई.
260 विकेट ले चुके
कॉर्नवाल ने अब तक घरेलू मैचों में 23.60 की प्रभावशाली औसत से 260 विकेट निकाले हैं. 2017 में भारतीय टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे.
वेस्ट इंडीज की टेस्ट टीम
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्राथवेट, डैरेन ब्रावो, शमाराह ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच, शेनन गेब्रियल, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, कीमो पॉल, केमार रोच.