साउथ अफ्रीका से जीत के बाद भी पाकिस्तान से पीछे है भारत, जानिए कैसा है WTC Points Table का हाल
Advertisement
trendingNow11059323

साउथ अफ्रीका से जीत के बाद भी पाकिस्तान से पीछे है भारत, जानिए कैसा है WTC Points Table का हाल

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 113 रनों से धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है. इस मैच में जीत के बावजूद टीम इंडिया आईसीसी द्वारा जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में पाकिस्तान से अभी भी पीछे है. 

File Photo

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से धमाकेदार अंदाज में शिकस्त दे दी है. इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन मैदान पर भारत की यह पहली जीत है, लेकिन इस जीत से भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैकिंग में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. भारतीय टीम अभी भी पाकिस्तान से पीछे है. 

  1. भारत ने जीता मैच 
  2. राहुल ने लगाया शतक 
  3. पाकिस्तान से पीछे है भारत 

पाकिस्तान से पीछे है भारतीय टीम 

आईसीसी द्वारा जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतने के बावजूद भी पीछे है. टीम इंडिया ने अब तक सात मैच खेले हैं, जिनमें 4 में जीत हासिल की है. वहीं, 1 में हार और दो मैच ड्रॉ हुए हैं. भारत के 64.28 प्रतिशत अंक है. वहीं, पाकिस्तान की टीम ने चार मैच खेले हैं, जिसमें तीन में जीत हासिल की है. इस तरह उसके 75 प्रतिशत अंक हैं. पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर हैं और भारत की टीम चौथे स्थान पर काबिज है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने तीनों ही मैच जीतकर पहले स्थान पर बरकरार है. 

 

न्यूजीलैंड ने जीती थी टेस्ट चैंपियनशिप 

पहली टेस्ट चैंपियनशिप न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर जीती थी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हर टीम को मैच जीतने पर 100 फीसदी अंक, टाई होने पर 50 फीसदी और मैच ड्रॉ होने पर 33.33 अंक मिलते हैं. टीम को हारने पर कोई भी अंक नहीं मिलता है. ये दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है, जो साल 2021-2023 तक खेली जाएगी. 

भारत ने रचा इतिहास 

भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने सेंचुरियन में अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की है. मैच में भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार अंदाज में 123 रन जड़कर शतक लगाया. उनके अलावा मयंक अग्रवाल ने 60 रनों की पारी खेली. मोहम्मद शमी ने मैच में 8 विकेट हासिल किए. उनकी गेंदबाजी को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. पूरे मैच में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ बनाए रखी. दूसरी पारी में भी गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया था. 

Trending news