नई दिल्ली: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से धमाकेदार अंदाज में शिकस्त दे दी है. इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन मैदान पर भारत की यह पहली जीत है, लेकिन इस जीत से भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैकिंग में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. भारतीय टीम अभी भी पाकिस्तान से पीछे है. 


पाकिस्तान से पीछे है भारतीय टीम 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीसी द्वारा जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतने के बावजूद भी पीछे है. टीम इंडिया ने अब तक सात मैच खेले हैं, जिनमें 4 में जीत हासिल की है. वहीं, 1 में हार और दो मैच ड्रॉ हुए हैं. भारत के 64.28 प्रतिशत अंक है. वहीं, पाकिस्तान की टीम ने चार मैच खेले हैं, जिसमें तीन में जीत हासिल की है. इस तरह उसके 75 प्रतिशत अंक हैं. पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर हैं और भारत की टीम चौथे स्थान पर काबिज है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने तीनों ही मैच जीतकर पहले स्थान पर बरकरार है. 


 



न्यूजीलैंड ने जीती थी टेस्ट चैंपियनशिप 


पहली टेस्ट चैंपियनशिप न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर जीती थी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हर टीम को मैच जीतने पर 100 फीसदी अंक, टाई होने पर 50 फीसदी और मैच ड्रॉ होने पर 33.33 अंक मिलते हैं. टीम को हारने पर कोई भी अंक नहीं मिलता है. ये दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है, जो साल 2021-2023 तक खेली जाएगी. 


भारत ने रचा इतिहास 


भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने सेंचुरियन में अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की है. मैच में भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार अंदाज में 123 रन जड़कर शतक लगाया. उनके अलावा मयंक अग्रवाल ने 60 रनों की पारी खेली. मोहम्मद शमी ने मैच में 8 विकेट हासिल किए. उनकी गेंदबाजी को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. पूरे मैच में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ बनाए रखी. दूसरी पारी में भी गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया था.