ICC Player of the Decade Awards में Virat की धूम, Dhoni और Rohit भी दे रहे हैं टक्कर
Advertisement

ICC Player of the Decade Awards में Virat की धूम, Dhoni और Rohit भी दे रहे हैं टक्कर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी (ICC Player of the Decade) के लिए कप्तान कोहली को पांच पुरुष वर्ग में नॉमिनेट, स्पिनर अश्विन सहित कई भारतीय खिलाड़ी लिस्ट में शामिल

विराट कोहली (File Photo)

दुबई: भारत के करिश्माई कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रविचंद्रन अश्विन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के लिए नामित किया गया. भारतीय कप्तान को पिछले 10 साल में शानदार प्रदर्शन के लिए सभी पांच पुरुष वर्ग में नामित किया गया.

  1. ICC Player of the Decade में कोहली को पांच अवॉर्ड के लिए किया गया नॉमिनेट
  2. दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी में अश्विन भी शामिल
  3. कोहली और धोनी क्रिकेट भावना पुरस्कार की दौड़ में शामिल

कोहली और अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित किए गए सात खिलाड़ियों में शामिल हैं.

कोहली और अश्विन के अलावा जो रूट (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), स्टीव स्मिथ (आस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) और कुमार संगकारा (श्रीलंका) इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं.

दशक के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पुरुष खिलाड़ी के वर्ग में कोहली के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रन मशीन रोहित शर्मा भी दावेदारों में शामिल हैं. इस पुरस्कार के लिए लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), डिविलियर्स और संगकारा को भी नियमित किया गया है.

इस दिग्गज का दावा, Virat ने ऐसा नहीं किया तो टेस्ट सीरीज में भारत होगा क्लीन स्वीप

कोहली और रोहित को दशक के सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय पुरुष खिलाड़ी के वर्ग में भी नामित किया गया है. इस वर्ग के अन्य दावेदार राशिद खान (अफगानिस्तान), इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका), आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया), मलिंगा और क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) हैं.

कोहली को दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट खिलाड़ी और दशक के आईसीसी के क्रिकेट भावना पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया है.

कोहली के अलावा धोनी भी दशक के आईसीसी के क्रिकेट भावना पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं.

सभी प्रारूपों में 50 से अधिक के औसत से रन बनाने वाले कोहली पहले ही 70 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ चुके हैं और उनके आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग (71) और सचिन तेंदुलकर (100) हैं.

वह सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में भी 21,444 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं. उनसे अधिक रन सिर्फ पोंटिंग (27,483) और तेंदुलकर (34,357) ने बनाए हैं.

पिछले दशक में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 7000 से अधिक रन बनाए जबकि एक दिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 11000 से अधिक और टी20 में 2600 से अधिक रन दर्ज हैं.

अंतिम विजेता का फैसला खिलाड़ियों को मिलने वाले मतों के आधार पर किया जाएगा.

28 साल पुरानी जर्सी पहनकर उतरेगी टीम इंडिया, Shikhar Dhawan ने शेयर की तस्वीर

नामित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी: विराट कोहली (भारत) रविचंद्रन अश्विन (भारत), जो रूट (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), स्टीव स्मिथ (आस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) और कुमार संगकारा (श्रीलंका).

दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय खिलाड़ी: मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया), मिताली राज (भारत), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) और झूलन गोस्वामी (भारत).

दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी: एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया), मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), मिताली राज (भारत) और सारा टेलर (इंग्लैंड).

दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकदिवसीय खिलाड़ी: विराट कोहली (भारत), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), रोहित शर्मा (भारत), महेंद्र सिंह धोनी (भारत), और कुमारा संगकारा (श्रीलंका).

दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट खिलाड़ी: विराट कोहली (भारत), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), रंगना हेराथ (श्रीलंका) और यासिर शाह (पाकिस्तान).

दशक का सर्वश्रेष्ठ टी20 पुरुष खिलाड़ी: राशिद खान (अफगानिस्तान), विराट कोहली (भारत), इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका), आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) और रोहित शर्मा (भारत).

आईसीसी का दशक का क्रिकेट भावना पुरस्कार: विराट कोहली (भारत), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड), मिसबाह उल हक (पाकिस्तान), महेंद्र सिंह धोनी (भारत), आन्या श्रबसोल (इंग्लैंड), कैथरीन ब्रंट (इंग्लैंड), महेला जयवर्धने (श्रीलंका) और डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड).

(इनपुटभाषा)

Trending news