रवि शास्त्री बोले- Happy New Year! 2019 शानदार रहा; लोगों ने पूछा- कप कहां है?
topStories1hindi617926

रवि शास्त्री बोले- Happy New Year! 2019 शानदार रहा; लोगों ने पूछा- कप कहां है?

भारतीय टीम 2020 में पांच जनवरी को अपना पहला मैच खेलेगी. उसका पहला मुकाबला श्रीलंका से होना है. 

रवि शास्त्री बोले- Happy New Year! 2019 शानदार रहा; लोगों ने पूछा- कप कहां है?

नई दिल्ली: साल 2019 अब कुछ घंटे का मेहमान है. लोग अब 2020 के स्वागत में जुट गए हैं. यह वो वक्त है, जब लोग 2019 की यादें ताजा कर रहे हैं. साथ ही, खुद को अगले साल की नई चुनौतियों के लिए तैयार कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी ट्वीट कर सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए 2019 को शानदार बताया. 


लाइव टीवी

Trending news