Jaydev Unadkat in Indian ODI Team: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  अगले महीने 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान रविवार को कर दिया गया. दिल्ली में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जीतने के कुछ घंटों बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वनडे टीम की घोषणा की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित और हार्दिक को कमान


बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा सीरीज के शुरुआती वनडे मैच में कप्तानी नहीं संभालेंगे. वह पारिवारिक कारणों से टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 17 मार्च को मुंबई में होने वाले मैच में वनडे टीम का नेतृत्व करेंगे. युवा ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है. रवींद्र जडेजा को भी जगह दी गई है. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल, दोनों ही स्पिनरों को टीम में मौका दिया गया है. इस बीच एक धाकड़ पेसर की 10 साल बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी हुई है.


जयदेव उनादकट को मिला मौका


सौराष्ट्र के 31 साल के पेसर जयदेव उनादकट को वनडे टीम में जगह दी गई है. उन्हें बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए दिल्ली टेस्ट मैच से पहले रिलीज कर दिया गया था. वह अब टीम में वापस आ गए हैं. उन्हें टेस्ट टीम में भी जगह दी गई है. जयदेव ने 2010 में टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन फिर उन्हें करीब 12 साल बाद टेस्ट टीम में जगह मिली और वह दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में मुकाबला खेले. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 17 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद विशाखापटनम में 19 मार्च को दूसरा वनडे जबकि चेन्नई में 22 मार्च को तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेला जाएगा.


10 साल पहले खेले अपना आखिरी वनडे मैच


 


जयदेव उनादकट को 10 साल बाद भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है. जयदेव उनादकट ने साल 2013 में वनडे डेब्यू किया था. हालांकि इस फॉर्मेट में वह आखिरी मैच भी 2013 में ही खेले. उन्होंने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 21 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोच्चि में खेला था. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे