Asia Cup: भारतीय टीम का एशिया कप (Asia Cup) के लिए सेलेक्टर्स ने ऐलान कर दिया है. इसके लिए टीम इंडिया में विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हुई है. वहीं, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ये टीम इंडिया के किसी झटके से कम नहीं है. बुमराह और हर्षल ने अपने दम पर भारतीय टीम (Indian Team) को कई मैच जिताए हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में सिर्फ 3 तेज गेंदबाज ही चुने हैं. कहीं, टीम इंडिया का दांव पाकिस्तान के खिलाफ भारी ना पड़ जाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम में शामिल हुए ये 3 फास्ट बॉलर्स 


एशिया कप के लिए भारतीय टीम में सेलेक्टर्स ने अनुभवी भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान (Avesh Khan) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका दिया है.अर्शदीप सिंह और आवेश खान को ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव नहीं है. अगर इन तीनों तेज गेंदबाजों में से कोई चोटिल हो जाता है, तो भारतीय टीम की मुश्किलें खड़ी हो सकती है. एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में जहां पाकिस्तान जैसी विरोधी टीम हो वहां अनुभवहीन गेंदबाजी के साथ बड़ी गलती है. 


खराब फॉर्म से जूझ रहे आवेश खान 


आवेश खान (Avesh Khan) बहुत ही खराब दौर से गुजर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ हर्षल पटेल के चोटिल होने की वजह से उन्हें मौका मिला, लेकिन वह उम्मीदों पर बिल्कुल खरे नहीं उतर पाए. विरोधी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ खूब रन बनाए. एक दो मैचों में वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, उसके बाद वह अपनी लय खोने लगते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ आवेश खान ने 10 से ज्यादा की इकॉनोमी से रन लुटाए थे. फिर भी शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठाकर आवेश खान को जगह मिली. 


बदल चुका है दुबई का ट्रेंड 


दुबई की पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती थीं, लेकिन पिछले कुछ सालों में ये ट्रेंड बदल चुका है. अब वहां पर तेज गेंदबाज कहर बरपा रहे हैं. भारतीय टीम में स्पिनर्स की भरमार है. टीम इंडिया (Team India) में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल शामिल हैं. 


7 बार की चैंपियन है भारतीय टीम 


साल 2018 एशिया कप का खिताब भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में जीता था. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं, श्रीलंका ने पांच बार और पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप ट्रॉफी जीती है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर