वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजी पेशावर ज़ल्मी के एक इवेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजी पेशावर ज़म्मी के आधिकारिक किट-लॉन्च इवेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे. सैमी अपने पाकिस्तानी प्रशंसकों से मिले प्यार से इतने अभिभूत थे कि उन्होंने एक तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इसको लेकर सोशल मीडिया पर वह ट्रोल होने लगे.
35 वर्षीय क्रिकेटर सैमी ने पाकिस्तान में हुए स्वागत के बाद सुरक्षाकर्मियों और मेजबानों के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''एकता में अटूट शक्ति" प्रेम से ही संसार चलता है. पाकिस्तान के लोगों के लिए प्यार के अलावा कुछ नहीं.'' इसको लेकर यह दिग्गज खिलाड़ी पाकिस्तान के प्रतिद्वंदी भारत के सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गया.
डैरेन के पाकिस्तान प्रेम को लेकर एक भारतीय इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, ''वे (पाकिस्तानी) आतंकवादी हैं.'' इस पर सैमी भड़क गए और उन्होंने जवाब में अपने फॉलोअर को लिखा, ''मेरे पेज से दफा हो जाओ.''
पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर ज़ल्मी का नेतृत्व करने वाले क्रिकेटर डैरेन सैमी पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी को लेकर काफी सक्रिय हैं. बता दें कि 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए भयानक हमले के बाद से दुनिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का चौथा सीजन 14 फरवरी से शुरू होगा और 30 मैच का यह टूर्नामेंट यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में खेला जाएगा. अंतिम चार मैच या प्ले-ऑफ पाकिस्तान में आयोजित किए जाएंगे.