IND vs MAL: भारत की महिला फुटबॉल टीम ने मालदीव को 6-0 से हराया
topStories1hindi506229

IND vs MAL: भारत की महिला फुटबॉल टीम ने मालदीव को 6-0 से हराया

भारत ने अभी तक चार बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है.

IND vs MAL: भारत की महिला फुटबॉल टीम ने मालदीव को 6-0 से हराया

बिराटनगर (नेपाल): मौजूदा चैंपियन भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने बुधवार को यहां सैफ कप का जीत के साथ आगाज करते हुए पहले मुकाबले में मालदीव को 6-0 से करारी शिकस्त दी. भारत ने अभी तक चार बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है.  मालदीव के खिलाफ भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और दांगमेई ग्रेस, संध्या रंगनाथन, संजू, इंदुमति काथिरसन और रतनबाला देवी ने मैच में गोल किए.


लाइव टीवी

Trending news