INDvsAUS: ग्लेन मैक्सवेल ने शतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई
ऑस्ट्रेलिया ने भारत से दूसरा टी20 मैच 7 विकेट से जीत लिया है. इसके साथ ही उसने दो मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली/बेंगलुरू: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लगातार दूसरे टी20 मैच में हरा दिया है. उसने बुधवार (27 फरवरी) को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत को सात विकेट से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया ने दो गेंद बाकी रहते ही मैच जीत लिया. उसकी जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) रहे. उन्होंने 113 रन की नाबाद पारी खेली. पीटर हैंड्सकॉम्ब 20 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही दो मैचों की टी20 सीरीज (India vs Australia) 2-0 से अपने नाम कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टी20 मैच में तीन विकेट से हराया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत में पहली बार टी20 सीरीज जीती है. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. Scorecard, Live Updates...
ग्लेन मैक्सवेल मैन ऑफ द मैच और सीरीज
ग्लेन मैक्सवेल को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैक्सवेल को ही मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने पहले मैच में 56 और दूसरे मैच में 113 रन की नाबाद पारी खेली.
ग्लेन मैक्सवेल ने शतक जमाकर दिलाई ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत
ऑस्ट्रेलिया ने भारत से दूसरा टी20 मैच जीत लिया है. उसने 19.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 194 रन बना लिए. भारत ने उसे 191 रन का लक्ष्य दिया था. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल रहे. उन्होंने 113 रन की नाबाद पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया के 19 ओवर में 182 रन
ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में पर 3 विकेट पर 182 रन बना लिए हैं. अब उसे जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन बनाने हैं. यह ओवर सिद्धार्थ कौल करेंगे. ऑस्ट्रेलिया 182/3 (19 ओवर)
ग्लेन मैक्सवेल का तीसरा शतक
ऑस्ट्रेलिया ने 18.1 ओवर में पर 3 विकेट पर 178 रन बना लिए हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने अपना शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 50 गेंद पर 100 रन बनाए. यह उनका तीसरा टी20 शतक है.
ग्लेन मैक्सवेल शतक और ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी जीत की ओर
आस्ट्रेलिया ने 18 ओवर की समाप्ति पर 3 विकेट पर 177 रन बना लिए हैं. ग्लेन मैक्सवेल 99 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए दो ओवर में 14 रन चाहिए. कह सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया जीत और मैक्सवेल शतक की ओर हैं. ऑस्ट्रेलिया 177/3 (18 ओवर)
ग्लेन मैक्सवेल की फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया को 150 के पार पहुंचाया
ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब पहुंचा दिया है. उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बना लिए हैं. अब उसे जीत के लिए 12 गेंदों पर 32 रन चाहिए. ऑस्ट्रेलिया 159/3 (171 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, विजय शंकर ने शॉर्ट को आउट किया
ऑस्ट्रेलिया को 95 के टीम स्कोर पर चौथा झटका लगा है. विजय शंकर ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डिआर्सी शॉर्ट को आउट कर दिया है. शॉर्ट ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया 95/3 (11.1 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 87 रन बनाए, लक्ष्य से 104 रन दूर
ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 87 रन बना लिए हैं. इस तरह अब वह लक्ष्य से 104 रन दूर है. उसके आठ विकेट बाकी हैं. ओपनर डिआर्सी शॉर्ट 38 और ग्लेन मैक्सवेल 32 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे, 2 बल्लेबाज लौट चुके हैं पवेलियन
ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. अब वह लक्ष्य से 141 रन दूर है. ऑस्ट्रेलिया ने 41 गेंदों पर दो विकेट गंवाकर 50 रन पूरे कर लिए हैं. भारत ने 35 गेंदों पर बिना विकेट गंवाए 50 रन पूरे किए थे.
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच 8 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वे विजय शंकर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कवर पर शिखर धवन के हाथों लपके गए. ऑस्ट्रेलिया 22/2 (3.6 ओवर)
भारत को पहली कामयाबी
सिद्धार्थ कौल ने अपने पहले ही ओवर में भारत को पहली कामयाबी दिला दी है. उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को क्लीन बोल्ड किया. स्टोइनिस ने 11 गेंदों पर सात रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया 13/1 (2.2 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू, विजय शंकर ने फेंका पहला ओवर
ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई हैं. मार्कस स्टोइनिस के साथ डिऑर्सी शॉर्ट ने बैटिंग शुरू की. भारत की ओर से पहला ओवर विजय शंकर ने फेंका. उन्होंने पहले ओवर में नौ रन दिए.
भारत ने बनाए 190 रन
भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बनाए हैं. विराट कोहली 72 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 38 गेंदों की अपनी पारी में छह छक्के और दो चौके जमाए. उनके साथ दिनेश कार्तिक 3 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत: 190/4 (20 ओवर)
एमएस धोनी 40 रन बनाकर आउट
एमएस धोनी 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 23 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और इतने ही छक्के जमाए. भारत: 174/4 (19.1 ओवर)
भारत के 150 रन पूरे, विराट कोहली और एमएस धोनी की धमाकेदार बैटिंग
भारत ने 18वें ओवर में 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. विराट कोहली अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं. एमएस धोनी ने 21 गेंद पर 39 रन ठोक दिए हैं. भारत: 157/3 (18 ओवर)
विराट कोहली की 20वीं फिफ्टी
विराट कोहली ने मैच की पहली फिफ्टी बना दी है. उन्होंने 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है. यह उनके करियर की 20वीं फिफ्टी है. भारत: 138/3 (14.5 ओवर)
भारत के 15वें ओवर में 100 रन पूरे, विराट कोहली और धोनी क्रीज पर
भारत ने 14.1 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं. कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रीज पर हैं. भारत: 100/3 (14.1 ओवर)
भारत को दूसरा झटका, ऋषभ पंत 1 रन बनाकर आउट
भारत को तीसरा झटका लगा है. ऋषभ पंत 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें डिआर्सी शॉर्ट की गेंद पर जाय रिचर्डसन ने लपका. भारत: 74/3 (10.4 ओवर)
शिखर धवन 14 रन बनाकर आउट, 24 गेंदें खेलीं
भारत को दूसरा झटका लगा है. शिखर धवन 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 24 गेंदें खेलीं. भारत: 70/2 (9.2 ओवर)
भारत को पहला झटका
भारत ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. ओपनर केएल राहुल 26 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें कुल्टर नाइल की गेंद पर जाय रिचर्डसन ने थर्डमैन एरिया में लपका. भारत: 61/1 (7.1 ओवर)
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: केएल राहुल की एक पारी से खुला टीम इंडिया का नंबर-3 और 4 का विकल्प
भारत के 6 ओवर में 50 रन पूरे
भारत ने 6 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं. केएल राहुल विस्फोटक पारी खेल रहे हैं. उन्होंने 21 गेंद पर 41 रन बना लिए हैं. इनमें 4 छक्के शामिल हैं. भारत: 53/0 (6 ओवर)
राहुल ने लगातार 2 छक्के जमाए
पांचवें ओवर में 15 रन बने. केएल राहुल ने जाय रिचर्डसन के इस ओवर में लगातार दो छक्के जमाए. भारत: 39/0 (5 ओवर)
चौथे ओवर में 8 रन बने
चौथे ओवर में 8 रन बने. नाथन कुल्टर नाइल के इस ओवर में केएल राहुल ने एक चौका भी लगाया. भारत: 24/0 (4 ओवर)
तीसरे ओवर में दो चौके लगे
तीसरे ओवर में 12 रन बने. बेहरनडॉर्फ के इस ओवर में केएल राहुल और शिखर धवन दोनों ने एक-एक चौके जमाए. भारत: 16/0 (3 ओवर)
दूसरे ओवर में एक रन बना
दूसरे ओवर में सिर्फ एक रन बना. जाय रिचर्डसन के इस ओवर में राहुल ने यह रन बनाया. भारत: 4/0 (2 ओवर)
पहले ओवर में 3 रन बने
भारत ने पहले ओवर में तीन रन बनाए हैं. केएल राहुल दो रन बनाकर नाबाद हैं. एक रन लेगबाई से मिला है. शिखर धवन को खाता खोलना बाकी है. भारत: 3/0 (1 ओवर)
भारत की बल्लेबाजी शुरू, धवन और राहुल ओपनिंग करने उतरे
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. धवन और राहुल ओपनिंग करने उतरे हैं. रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया है.
दोनों देशों की प्लेइंग XI :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डिआर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, जाय रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एडम जैम्पा.
भारत ने टीम में 3 बदलाव किए
पहला टी20 मैच हार चुके भारत ने तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतर रहा है. भारतीय टीम ने पहला मैच खेलने वाले रोहित शर्मा को रेस्ट दिया है. मयंक मार्कंडेय और उमेश यादव को बाहर कर दिया गया है. रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन टीम में लौटे हैं. मयंक की जगह विजय शंकर और उमेश की जगह सिद्धार्थ कौल को टीम में लिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने दूसरे टी20 मैच में टॉस जीत लिया है. उन्होंने भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया है.
बेंगलुरू में चौथा टी20 मैच खेलेगा भारत
चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने कुल तीन टी20 मैच खेले हैं. भारत ने इनमें से दो मैच जीते हैं, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. वह यहां इंग्लैंड और बांग्लादेश को हरा चुका है. जबकि, 2012 में पाकिस्तान की टीम यहां भारत को हरा चुकी है.