INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में 14 रन बनाकर पहला टी20 मैच जीता, सीरीज में बढ़त ली
Advertisement
trendingNow1501691

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में 14 रन बनाकर पहला टी20 मैच जीता, सीरीज में बढ़त ली

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टी20 मैच में आखिरी गेंद पर हराया. उसकी ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे अधिक 56 रन बनाए. 

भारतीय ओपनर केएल राहुल को आउट करने वाले नाथन कूल्टर नाइल को बधाई देते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी. (फोटो: PTI)

विशाखापत्तनम/ नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर पहला टी20 मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है. उसने रविवार (24 फरवरी) को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत को तीन विकेट से हराया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 126 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में 7 विकेट पर ही 127 रन बना लिए. यह मैच लो स्कोर का होते हुए भी बेहद रोमांचक रहा. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन बनाने थे और उसके सिर्फ तीन विकेट बाकी थे. ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाज जाए रिचर्डसन और पैट कमिंस यह दबाव झेलने में कामयाब रहे और अपनी टीम को जीत दिला दी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टी20 सीरीज (India vs Australia) में 1-0 की बढ़त बना ली. Scorecard, Live Updates...

नाथन कूल्टर नाइल मैन ऑफ द मैच 
मैच में तीन विकेट लेने वाले नाथन कूल्टर नाइल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और क्रुणाल पांड्या को आउट किया. 

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर मैच जीता
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में जबरदस्त बैटिंग करते हुए मैच जीत लिया है. उसने उमेश यादव के इस ओवर में 14 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के जाए रिचर्डसन और पैट कमिंस ने इस ओवर में तीन-तीन गेंद खेले और सात-सात रन बनाए. दोनों ने एक-एक चौका भी लगाया. 

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 14 रन चाहिए 
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 14 रन बनाने हैं. गेंदबाजी उमेश यादव करेंगे. 

बुमराह ने लगातार दो विकेट लेकर मैच को रोमांचक बनाया 
जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर में लगातार दो विकेट लेकर मैच रोमांचक बना दिया है. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को कैच आउट करवाया. फिर छठी गेंद पर नाथन कूल्टर नाइल को क्लीन बोल्ड कर दिया. 

ऑस्ट्रेलिया को 102 के स्कोर पर पांचवां झटका, टर्नर बिना खाता खोले आउट
ऑलराउंडर एश्टन टर्नर बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया: 102/5 (16.2 ओवर) 

ऑस्ट्रेलिया को 101 के स्कोर पर चौथा झटका, शॉर्ट आउट
ओपनर डिऑर्सी शॉर्ट 37 गेंद परप 37 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वे रन आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया: 101/4 (15.2 ओवर) 

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, चहल ने मैक्सवेल को आउट किया 
ग्लेन मैक्सवेल आउट हो गए हैं. उन्हें चहल ने राहुल के हाथों कैच करवाया. मैक्सवेल ने 43 गेंद पर 56 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया: 89/3 (13.3 ओवर)

ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे, मैक्सवेल और डिऑर्सी शॉर्ट क्रीज पर
ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं. ग्लेन मैक्सवेल और डिऑर्सी शॉर्ट क्रीज पर हैं.  

बुमराह ने कप्तान एरॉन फिंच को चलता किया 
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच को आउट कर दिया है. यह भारत की दूसरी कामयाबी है. एरॉन फिंच ने एलबीडब्ल्यू के फैसले के खिलाफ डीआरएस भी लिया. लेकिन निर्णय नहीं बदला. ऑस्ट्रेलिया: 5/2 (2.1 ओवर) 

मार्कस स्टोइनिस रन आउट 
भारत को पहली कामयाबी मिल गई है. यह कामयाबी किसी गेंदबाज नहीं फील्डर ने दिलाई है. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मार्कस स्टोइनिस रन आउट हो गए हैं. वे सिर्फ एक रन बना सके. ऑस्ट्रेलिया: 5/1 (1.6 ओवर) 

INNING BREAK: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 127 रन का लक्ष्य
भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन बनाए हैं. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 127 रन का लक्ष्य मिला है. 

भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 126 रन बनाए
भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन बनाए हैं. भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे अधिक 50 रन बनाए. एमएस धोनी ने 29 रन की नाबाद पारी खेली. 

उमेश यादव 7 रन बनाकर आउट 
उमेश यादव 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वे पैट कमिंस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. भारत: 109/7 (16.5 ओवर) 

क्रुणाल पांड्या भी 1 रन बनाकर आउट, भारत की पारी लड़खड़ाई 
दिनेश कार्तिक के बाद क्रुणाल पांड्या भी एक रन बनाकर आउट हो गए हैं. इससे भारत का स्कोर छह विकेट पर 100 रन हो गया है. भारत ने अपने आखिरी 4 विकेट 20 रन पर गंवा दिए हैं. भारत: 100/6 (14.6 ओवर) 

भारत के 100 रन पूरे 
भारत ने 14.5 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं. अभी क्रीज पर एमएस धोनी के साथ क्रुणाल पांड्या हैं. भारत: 100/5 (14.5 ओवर) 

दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर आउट
दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसके साथ ही भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. भारत: 94/5 (12.6 ओवर) 

केएल राहुल 50 रन बनाकर आउट, भारत को चौथा झटका 
केएल राहुल अर्धशतक पूरा करने के ठीक बाद आउट हो गए हैं. इसके साथ ही भारत का स्कोर चार विकेट पर 92 रन हो गए हैं. अब क्रीज पर दो विकेटकीपर एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक हैं. भारत: 92/4 (12.2 ओवर) 

केएल राहुल ने जमाई पांचवीं फिफ्टी, टी20 क्रिकेट में 800 रन भी पूरे किए 
केएल राहुल ने 35 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह उनकी टी20 करियर की पांचवीं फिफ्टी है. इस पारी के दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 800 रन भी पूरे कर लिए हैं. 

ऋषभ पंत 3 रन बनाकर रन आउट, भारत को तीसरा झटका
ऋषभ पंत ने प्वाइंट पर शॉट खेलकर एक रन लेने की कोशिश की. प्वाइंट पर खड़े बेहरेनडॉर्फ ने डाइव लगाकर गेंद को पकड़ा. बेहरेनडॉर्फ की फुर्ती देख नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े केएल राहुल रन के लिए नहीं दौड़े. पंत को वापस जाना पड़ा. वे जब तक क्रीज पर लौटते, तब तक विकेटकीपर हैंड्सकॉम्ब गिल्लियां बिखेर चुके थे. भारत: 80/3 (9.6 ओवर) 

विराट कोहली 24 रन बनाकर आउट, भारत को दूसरा झटका
विराट कोहली 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने आउट किया. कोहली ने जैम्पा की गेंद को आगे निकलकर खेला, लेकिन लॉन्गऑन पर नाथन कूल्टर नाइल के हाथों लपके गए. भारत: 69/2 (8.4 ओवर) 

भारत के 50 रन पूरे
भारत ने 6.1 ओवर में 50 रन बना लिए हैं. कप्तान विराट कोहली 18 और ओपनर केएल राहुल 27 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं. 

पावरप्ले में बने 49 रन 
भारत ने 6 ओवर की समाप्ति पर, पावरप्ले की समाप्ति पर एक विकेट पर 49 रन बनाए हैं. कप्तान विराट कोहली और ओपनर केएल राहुल क्रीज पर नाबाद हैं. 

भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट 
भारत को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा है. ओपनर रोहित पांच रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित शर्मा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेहरेनडॉर्फ की गेंद पर दिलस्कूप शॉट लगाते हुए एडम जैम्पा के हाथों फाइन लेग पर लपके गए. भारत: 14/1 (2.3 ओवर) 

राहुल ने मारा पहला चौका 
भारत के लिए पहला ओवर अच्छा नहीं रहा. जेसन बेहरेनडॉर्फ के इस ओवर में सिर्फ एक रन बना. दूसरे ओवर में केएल  राहुल ने भारत के लिए पहला चौका जमाया. भारत: 6/0 (1.2 ओवर)

धवन को रेस्ट, राहुल की वापसी, मयंक करेंगे डेब्यू
कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में तीन स्पिनर उतारने का फैसला लिया है. लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. यह उनका डेब्यू मैच है. यानी, वे अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. शिखर धवन को रेस्ट दिया गया है. उनकी जगह केएल राहुल को टीम में जगह दी गई है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 
भारत:
विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मयंक मारकंडे. 
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एडम जैम्पा.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, भारत पहले बैटिंग करेगा 
आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने जीत लिया है. उन्होंने भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया है. 

पिच से स्पिनरों को मिलेगी मदद 
सुनील गावस्कर ने पिच रिपोर्ट दी. उन्होंने मुरली कार्तिक के सवाल पर बताया कि इस पिच में कुछ पैचेज दिख रहे हैं. इसलिए इस पर टर्न रहेगी. भारत इस मैच में दो स्पिनर के साथ खेल सकता है. संभव है कि वह तीसरा स्पिनर भी उतार दे. पिच पर आदर्श स्कोर क्या होगा? इस सवाल के जवाब में गावस्कर ने कहा कि यहां 160 रन सुरक्षित स्कोर हो सकता है. 

भुवनेश्वर और कुलदीप को आराम 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अपने दो गेंदबाजों को रेस्ट दिया है. इस टी20 सीरीज में भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव खेलते हुए नहीं दिखेंगे. 

विराट कोहली-जसप्रीत बुमराह करेंगे वापसी
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड दौरे पर रेस्ट दिया गया था. ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. 

इनमें से चुनी जाएंगी टीमें:
भारत: विराट कोहली (कैप्टन), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जैम्पा.

Trending news